डीएनए हिंदी: अमिताभ बच्चन के शो केबीसी सीजन 14 (KBC 14) के आज के एपिसोड की शुरुआत काफी दिलचस्प अंदाज में हुई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सभी कंटेस्टेंट्स से एक-एक की खूबी बताते हुए मिलवाया. अमिताभ ने बताया कि एक सिलेक्टेड कंटेस्टेंट ने तो इस केबीसी कॉल को फ्रॉड कॉल समझ लिया था और उन्होंने कॉल पर खरी-खोटी बातें कहनी शुरू कर दीं. वहीं, इसके बाद उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला और इसके बाद इस राउंड से एक कंटेस्टेंट को हॉटसीट पर आने के लिए सिलेक्ट किया गया. ये कंटेस्टेंट रहे सत्यनारायण सुब्बाराया.

सत्यनारायण सुब्बाराया ने हॉटसीट पर आकर कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वो अमिताभ बच्चन के सामने बैठे हैं. केबीसी में सवाल पूछते-पूछते अमिताभ ने बताया कि उन्हें चिकन 65 या गोभी 65 के बारे में कुछ नहीं पता है क्योंकि उन्होंने कभी ये डिश खाई ही नहीं. इसके बाद अमिताभ को कंटेस्टेंट सत्यनारायण ने पूरी रेसिपी समझाई.

ये भी पढ़ें- KBC 14: एक गलती की वजह से SDM कंटेस्टेंट ने गंवाए लाखों रुपए, नहीं दे पाईं मंदिर वाले सवाल का जवाब

केबीसी में पूछे गए सवाल

सवाल- स्कूल के प्रारंभिक वर्ष और वजन की एक इकाई के लिए कौन से शब्द समान हैं?
जवाब- केजी

सवाल- आमतौर पर इनमें से क्या कैमरे का हिस्सा नहीं होता है?
जवाब- माउस

सवाल- इनमें से कौन सा जानवर मनुष्यों में होने वाले अधिकतर रेबीज का कारण होता है? इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई
जवाब- ऑप्शन बी (कुत्ता)

सवाल- मल्लिका साराभाई, अस्ताद देबू और पंडित बिरजू महाराज को इनमें से कौन सी कला जोड़ती है?
जवाब- नृत्य

सवाल- विश्व के किस क्षेत्र का भोजन आमतौर पर चॉपस्टिक का इस्तेमाल करके खाया जाता है?
जवाब- ईस्ट एशिया

सवाल- सरदार सरोवर और इंदिरा सागर दोनों किस नदी पर बने हुए बांध हैं?
जवाब- नर्मदा

ये भी पढ़ें- KBC 14: फिल्मी अंदाज में एंट्री करने वाले प्रोफेसर, दो लाइफलाइन के बाद भी नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब

सवाल- केरल के मुन्नार में टाटा द्वारा किसके लिए एक संग्रहालय की स्थापना की गई थी जिसकी यहां पर बहुत उपज होती है?
जवाब- चाय

सवाल- हवाई अड्डों सहित कई जगहों पर सुरक्षा प्रदान करने वाली संस्था CISF में I का मतलब क्या है?
जवाब- इंडस्ट्रियल

सवाल- शरीर के इन अंगों में किस भाग को सी टी एल और एस अक्षरों वाले वर्गों में विभाजित किया गया है?
जवाब- रीढ़

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kbc 14 latest episode amitabh bachchan contestant hotseat kbc question chicken 65 dish discussed
Short Title
KBC 14 Live Update: Chicken 65 क्या होता है? Amitabh Bachchan बोले- कभी नहीं खाई
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KBC 14
Caption

KBC 14: केबीसी 14

Date updated
Date published
Home Title

KBC 14 Live Update: Chicken 65 क्या होता है? Amitabh Bachchan बोले- कभी नहीं खाई ये डिश