डीएनए हिंदी: टीवी के फेमस कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagii Kay) में अनुराग बसु के रूप में छाप छोड़ने वाले सीजेन खान (Cezanne Khan) तो आपको याद ही होंगे. इस शो के बाद वो घर-घर में अलग पहचान बना चुके थे. हालांकि एक्टर गलत कारणों की वजह से चर्चा में आ गए हैं. सीजेन खान पर आइशा पिरानी नाम की महिला ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया है. ये महिला खुद को एक्टर की पत्नी बता रही है. महिला ने बताया है उन्होंने एक्टर पर अमेरिकी वीजा प्राप्त करने के लिए धोखा देने का आरोप लगाया है और मुआवजे की मांग की है.
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आइशा पिरानी ने एक्टर सीजेन खान को 'बहुत अपमानजनक' कहा. उन्होंने दावा किया कि एक्टर ने उनपर हाथ भी उठाया था. आइशा बोलीं 'वो मुझे मेरे कमरे और मेरे घर में बंद कर देता था और वह स्काइप पर अन्य लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता था. मेरा मानना है कि वो कैसानोवा है. वो मुझसे कहते थे मैंने तुमसे शादी की है, मैंने तुम्हें अपनी जिंदगी नहीं दी'. वो भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करता है जो मैं बता नहीं सकती.'
महिला का दावा है कि 2015 में उन्होंने सीजेन से शादी की थी पर उन्होंने अपनी शादी को छुपाने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि सीजेन ने बाद में उनसे तलाक के कागजात पर धोखे से साइन करवाए थे. महिला ने एक्टर से पैसे की मांग की है जो उन्होंने सीजेन पर खर्च किए थे. महिला ने एक्टर पर ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और खुलासा किया कि उसने सीजेन से 8 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है.
ये भी पढ़ें: बड़ी बिंदी, स्टालिश आउटफिट और ढेर सारी साजिश, कुछ इस तरह शुरू होता है TV की वैंप का सफर
सीजेन को कसौटी के अलावा अपनापन – बदलते रिश्तों का बंधन और शक्ति जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है. हालांकि कसौटी जिंदगी की से उन्हें पहचान मिली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Kasautii Zindagii Kay- Cezanne Khan
Kasautii Zindagii Kay के 'अनुराग' के खिलाफ महिला ने दर्ज कराई एफआईआर, खुद को बताया एक्टर की पत्नी