डीएनए हिंदी: टीवी के फेमस कपल तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. 'बिग बॉस 15' के बाद उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. कपल भी एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वो शुरुआत से ही अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन हैं अक्सर किसी इवेंट या सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाता नजर आ जाते हैं. इसी बीच हाल ही में करण के एक ट्वीट ने तेजरान के फैंस को उलझन में डाल दिया है. लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि तेजस्वी ने इसपर सफाई दे दी है.
एक्टर करण कुंद्रा ने बीते दिन एक ट्वीट किया था जिसने भी को हैरान कर दिया था. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कुछ लाइन्स पोस्ट कीं जिन्हें पढ़कर लोगों ने इसे तेजस्वी प्रकाश से जोड़ दिया. वहीं तेजरान के फैंस इस ट्वीट को पढ़कर हैरान रह गए. करण ने एक दिल टूटने वाली शायरी पोस्ट की थी. आप भी देखें ये ट्वीट:
na teri shaan kam hoti..
— Karan Kundrra (@kkundrra) March 7, 2023
na rutba ghata hota..
jo ghamand mein kaha..
wahi hass ke kaha hota…
इसके बाद कपल के ब्रेकअप की खबरों ने तूल पकड़ लिया. ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि शायद दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. हालांकि, तेजस्वी प्रकाश ने इस बात पर साफई दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में सच्चाई बयान कर दी है.
ये भी पढ़ें: Tejasswi Prakash के साथ धक्का-मुक्की होने पर भड़के Karan Kundrra, गुस्से में लगा डाली पपराजी की क्लास
तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि उनके बीच सब ठीक है और दोनों प्यार में हैं. टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में, नागिन 6 की एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं प्यार में हूं. मैं थोड़ी अंधविश्वासी हूं. मुझे लगता है कि जितना ज्यादा मैं इसके बारे में बात करती हूं, उतना ही ज्यादा लोग आपके जीवन की खूबसूरत चीजों से मनमुटाव दूर करने लगते हैं. इसलिए, शादी करना मेरे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण चीज है. मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बारे में तब तक बात करना चाहूंगी जब तक कि यह वास्तव में नहीं हो जाती. मैं इसे गुप्त रखना चाहूंगी. हम एक दूसरे की कंपनी का लुत्फ उठा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: Tejasswi Prakash को नहीं Karan Kundrra को पहचानते हैं लोग! शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कह दी ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Karan Kundrra Tejasswi Prakash
क्या TejRan का हो गया ब्रेकअप? Tejasswi Prakash ने बताई वायरल ट्वीट की सच्चाई