डीएनए हिंदी: Koffee With Karan: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को सुर्खियों में रहना बखूबी आता है. करण जौहर जल्द ही अपने मशहूर चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के सीजन 7 के साथ वापसी करने जा रहे हैं. इस शो में वह सेलिब्रिटीज से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बाते करते हैं. करण जौहर का यह शो लोगों में काफी मशहूर है, अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि फिल्ममेकर ने इस शो के लिए मोटी रकम ले रहे हैं. 

ऐसा बताया जा रहा है कि 7 जुलाई से ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार स्ट्रीम के लिए तैयार इस शो के लिए करण जौहर 20 एपिसोड को होस्ट करेंगे. 

ये भी पढ़ें - Karan Johar की विदेश में हुई सरेआम बेइज्जती? Video में मुंह बना कर रह गए

पिंकविला के मुताबिक, करण जौहर कॉफी विद करण के एक एपिसोड के लिए करीब 1-2 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. यह शो हर सीजन में लगभग 20 एपिसोड होस्ट करता है, इसलिए अगर आने वाले 7वें सीज़न भी लगभग 20 या 22 एपिसोड होते हैं तो करण लगभग 40 करोड़ रुपये शो से अपने घर ले जाएंगे। शो की लोकप्रियता और करण की प्रसिद्धि को देखते हुए, इस राशि बड़ा नहीं माना जा रहा है.

करण जौहर का यह शो हर सीजन टीवी पर टेलीकास्ट होता था मगर इस बार इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा रहा है. 7 जुलाई से ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाले हैं. हालांकि, इस शो में कौन-कौन गेस्ट नजर आएंगे इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं दिग्गज बॉलीवुड सितारों के अलावा साउथ के भी कुछ पॉपुलर एक्टर भी इस शो में शिरकत करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें - Koffee With Karan के लिए Celebs से क्यों गिड़गिड़ाते हुए नजर आए Karan Johar, वीडियो वायरल

स्टार वर्ल्ड पर 2004 में शुरू किया गया शो 'कॉफी विद करण' के हर सीजन के साथ खूब सुर्खियों में रहा. आखिरी सीजन साल 2019 में टेलीकास्ट किया गया था इस बात की भी अटकलें थी करण अब यह शो नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने खुद इस शो के लिए पुष्टि की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Karan Johar charges for Koffee With Karan every episodes Disney plus hotstar
Short Title
Koffee With Karan के एक एपिसोड की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Johar
Caption

Karan Johar : करण जौहर

Date updated
Date published
Home Title

Koffee With Karan के एक एपिसोड की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए शो से कितनी कमाई करेंगे करण जौहर?