डीएनए हिंदी: The Kapil Sharma Show Promo: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी मंडली के साथ वापस आ गए हैं. सोनी टीवी की तरफ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन का पहला प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में कपिल हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. जहां उनकी याददाश्त चली जाती है, वह एक एक चेहरे को पहचाने की कोशिश करते हैं, जैसे ही वह सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) के सामने आते हैं वह उन्हें पहचाने से इनकार कर देते हैं, तभी सृष्टि रोड (Srishty Rode) की एंट्री होती. कपिल उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बताते हैं और उनकी स्कूटर का नंबर उन्हें याद दिलाते हैं, जिसे सुन कर सृष्टि कपिल को गले लगा लेती हैं. तभी अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) कपिल के कान पकड़कर पूछती हैं - बीवी का नाम याद नहीं और गर्लफ्रेंड के स्कूटर का नंबर याद है!?

प्रोमो के मुताबिक, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर सहित कपिल शर्मा की कोर टीम की वापसी की वापसी तय है. सपना का किरदार निभाने के लिए मशहूर कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा नहीं होंगे और प्रोमो में उनकी गौरमौजूदगी ने इसकी पुष्टि कर दी है. 

देखें प्रोमो

 

 

ये भी पढ़ें - कैसे हुई Kiara Advani-Sidharth Malhotra की पहली मुलाकात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कृष्णा अभिषेक ने इस शो को क्यों छोड़ा इस बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी फीस को बढ़ाने की मांग की थी, जिसे पूरा नहीं किया जा सका. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कृष्णा अभिषेक अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा पहली बार नहीं है जब कपिल के शो से कलाकारों ने कन्नी काट ली थी.

कपिल शर्मा शो का नया सीजन 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें - The Kapil Sharma Show छोड़ने पर Sunil Pal ने लिया कृष्णा अभिषेक को आड़े हाथ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
The Kapil Sharma Show Promo The memory of Kapil Sharma is lost but entry of Srishty Rode makes fun
Short Title
कपिल शर्मा की खो गई याददाश्त, मगर फिर हुई इस नए चेहरे की एंट्री
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kapil Sharma : कपिल शर्मा
Caption

Kapil Sharma : कपिल शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

कपिल शर्मा की खो गई याददाश्त, मगर फिर हुई इस नए चेहरे की एंट्री, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट