डीएनए हिंदी: The Kapil Sharma Show New Season: छोटे पर्दे के सबसे मशहूर कॉमेडी शोज में गिना जाने वाला 'द कपिल शर्मा शो' बीते कुछ दिनों से ऑफ एयर था. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी टीम को लेक फॉरेन टूर पर निकले थे जहां पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान वो फैंस को हंसाते दिखाई दिए थे. वहीं, अब ये ट्रिप खत्म हो चुकी है और कपिल शर्मा के शो का नया सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. यही नहीं मेकर्स ने इस नए सीजन के पहले एपिसोड की पहली झलक भी रिलीज कर दी है. इस प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) काफी मजेदार हिंट दे रही हैं.
'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन का जो लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है उसे देखकर मालूम होता है कि कप्पू शर्मा अपनी बीवी (Sumona Chakravarti) को ही बदलने पर तुले हुए हैं. इस प्रोमो में दिख रहा है कि किस तरह कप्पू शर्मा की बीवी अपना सामान लेकर उनके पास आई हैं और कप्पू अपनी पत्नी भूरी को पहचानने से इनकार कर दिया है. वहीं, इसके अलावा भूरी के मम्मी-पापा भी कप्पू को समझाते दिखाई दे रहे हैं लेकिन कप्पू शर्मा को कुछ भी याद नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar ने बताया क्यों फ्लॉप हो रही हैं उनकी फिल्में, इस शख्स पर फोड़ा ठीकरा
प्रोमो में कपिल की हरकतें देखकर अर्चना पूरण सिंह की हंसी नहीं थम रही है. वहीं, भूरे के मम्मी-पापा की कप्पू को समझाने की सारी कोशिशें नकाम हो रही हैं और कप्पू ने तो नई बीवी की डिमांड करनी शुरू कर दी है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई कप्पू शर्मा अपने शो पर नई बीवी लेकर आएंगे या फिर भूरी उन्हें सबक सिखाकर लाइन पर ले आएगी?
ये भी पढ़ें- Kapil Sharma के संग Krushna Abhishek की 'लड़ाई' का क्या है सच?
इस प्रोमो को शो प्रसारित करने वाले चैनल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है कि- 'कप्पू को उसकी वाइफ याद आए या ना आए, आपके हंस-हंस के आंसू जरूर आएंगे! देखिए #TheKapilSharmaShow 10 सितंबर से शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
The Kapil Sharma Show नए सीजन का पहला वीडियो है धमाकेदार, इस बार बीवी बदल लेंगे कप्पू शर्मा?