डीएनए हिंदी: कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो टीवी से लेकर फिल्मी जगत का एक जाना माना नाम बन चुके हैं. कभी एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई आए कपिल को कभी नहीं पता था कि वो कॉमेडी के जरिए लाखों लोगों के दिलों में बस जाएंगे. हालांकि कॉमेडियन के लिए शोहरत पाना इतना आसान नहीं था. उन्होंने काफी स्ट्रगल (Kapil Sharma Struggle) करने के बाद आज ये मुकाम हासिल किया है.
2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर जन्मे कपिल शर्मा आज काफी बड़ा नाम बन चुके हैं. हालांकि उनकी जिंदगी में सब कुछ आसान नहीं था. उनके पिता पुलिस हेड कॉन्स्टेबल थे और मां हाउस वाइफ हैं. पिता की कम उम्र में निधन बाद कपिल के बड़े भाई को पिता की नौकरी मिली गई थी. कपिल के पिता का निधन कैंसर के कारण हुआ था.
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता को लगभग 10 सालों से कैंसर था और ये बात उनके पिता ने पूरे परिवार के साथ छुपा कर रखी थी. उन्होंने परिवार को तब बताया जब वो कैंसर की लास्ट स्टेज पर पहुंच चुके थे. उस समय कपिल के परिवार के पास इतना भी पैसा नहीं थे कि वो अपने पिता का इलाज करवा सकें. उस वक्त कपिल ने टेलीफोन बूथ पर काम किया था. उस वक्त उनके पिता दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे और वहीं पर कुछ समय बाद उनके पिता का निधन हो गया था.
सिंगर बनना चाहते थे कपिल
कपिल को म्यूजिक में काफी दिलचस्पी थी. वो सिंगर बनने का सपना देखते थे और कॉलेज के दिनों में उन्होंने फेमस पंजाबी सिंगर अमरिंदर गिल के बैकअप सिंगर के रूप में काम भी किया था.
ये भी पढ़ें: सबको हंसाने वाले Kapil Sharma को आते थे 'खुदकुशी के ख्याल', डिप्रेशन को लेकर कॉमेडियन ने खोले दिल के राज
इस तरह से शुरू हुआ कॉमेडी का सफर
कपिल को साल 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में बतौर कंटेस्टेंट बन कर आने का मौका मिला जिसमें वो विजेता भी बने. शो के जज के तौर पर शेखर सुमन और नवजोत सिंह सिद्धू थे.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: अपने शो में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं कपिल शर्मा, चैनल ने लगाया बैन
इतनी है इनकम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के एक एपिसोड के लिए 80-90 लाख रुपये लेते हैं. लग्जरी कारों के अलावा कपिल के पास पंजाब में बंगला और मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनके मुंबई वाले फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये है. वहीं पंजाब में उनका बंगला 25 करोड़ का है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा की सालाना इनकम 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है, वही महीने में वो 3 करोड़ कमाते हैं. कुल नेट वर्थ उनकी 300 करोड़ बताई जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kapil Sharma Birthday: कभी पिता के इलाज के पैसे भी नहीं थे कपिल के पास, आज हैं करोड़ों के मालिक