डीएनए हिंदी: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातें करते दिखाई दे रहे हैं. अपनी फिल्म ज्विगैटो के प्रमोशन के दौरान हाल ही में कपिल ने सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ हुए विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी गलती मान ली है और कपिल ने अपने बयान में सुनील से अनबन का जिम्मेदार अपने गुस्से को ठहराया है. उन्होंने ये भी बताया है कि 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक और अली असगर जैसे कॉमेडियन्स किस वजह से क्विट कर गए थे.
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक वक्त पर गहरे दोस्त हुआ करते थे. वहीं, एक दिन अचानक दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सुनील, कपिल से सारे रिश्ते तोड़ और शो छोड़कर चले गए. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 2018 में हुए फ्लाइट में एक झगड़े में कपिल ने सुनील पर हाथ उठा दिया था. कपिल ने बाद में सुनील को कई बार मनाने की कोशिश की लेकिन सुनील नहीं माने. वहीं, अब जाकर कपिल ने इस मामले में अपनी गलती मानी है.
ये भी पढ़ें- Sunil Grover से Ajay Devgn तक, Kapil Sharma से नाराज हो चुके हैं ये 5 सेलेब्स
कपिल शर्मा ने पहली बार किसी इंटरव्यू में माना है कि फ्लाइट में सुनील के साथ उनका भयानक झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहना है कि 'इस बात को स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं है कि मैं शार्ट टेंपर था और यह मेरे खून में है. मैं लोगों को बहुत अधिक प्यार करता हूं लेकिन जब मुझे किसी बात पर गुस्सा आता है तो मैं खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाता'. वो कहते हैं कि 'लोग कहते हैं कि वो मेरे दुश्मन हैं लेकिन मैं किसी से दुश्मनी नहीं करता'.
ये भी पढ़ें- 'Shah Rukh Khan बोले ड्रग्स लेते हो क्या', Kapil Sharma ने सुनाई दर्दनाक कहानी
खराब बर्ताव के लिए ट्रोल होने पर कपिल ने कहा कि 'मैं अकेला हूं इसके लिए आप मुझे घमंडी बुला सकते हैं. जो मेरा शो छोड़कर गए हैं कोई उनसे पूछे कि वह मेरे साथ क्यों नहीं काम करना चाहते. सुनील के साथ मेरा झगड़ा हुआ था लेकिन बाकी सभी लोगों के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kapil Sharma ने Sunil Grover संग झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, बताई फ्लाइट में हुए कांड की कहानी