डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एंटरटेनमेंट जगत से एक और शॉकिंग खबर सामने आई है. झारखंड की फेमस एक्ट्रेस रिया कुमारी (Riya Kumari) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दिल दहला देने वाली ये वारदात पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बगनान में महिषरेखा पुल के पास सुबह लगभग छह बजे हुई. इधर, इस खबर के सामने आते ही एक बार फिर मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
मामले की जानकारी देते हुए 22 साल की एक्ट्रेस के पति प्रकाश कुमार ने बताया, 'हम अपनी 2 साल की बेटी के साथ कार से कोलकाता जा रहे थे. तभी अचानक हमे कुछ लुटेरों ने रोक लिया. उन लोगों ने सामान लूटने की कोशिश की और रिया ने मेरी जान बचाने की कोशिश में अपनी जान गवा दी.' एक्ट्रेस के पति का कहना है कि बदमाशों ने उनपर हमला किया था लेकिन रिया बार-बार उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रही थीं. इसी बीच उन लोगों ने रिया कुमारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा को धोखा दे रहा था Sheezan Khan, पुलिस को मिली सीक्रेट गर्लफ्रेंड की चैट
पुलिस को दी गई जानकारी में एक्ट्रेस के पति आने बताया, 'मैं उसे घायल हालत में कार के पास ले गया और मदद की तलाश में लगभग तीन किलोमीटर तक भटकता रहा. इसके बाद मेरी नजर कुलगछिया पिरताला में हाईवे के किनारे कुछ लोगों पर पड़ी तो मैंने उन्हें घटना के बारे में बताया. स्थानीय लोगों ने मेरी मदद की और हम रिया को उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज ले गए. हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. यहां डॉक्टरों ने रिया कुमारी को मृत घोषित कर दिया.'
बता दें कि अभिनेत्री अपने पीछे पति के अलावा एक दो साल की बच्ची को रोता छोड़ गई हैं. रिया कुमारी की मौत के बाद अभिनेत्री के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, एक्ट्रेस के पति के बयान के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- 'Tunisha Sharma ने की थी सुसाइड फिर सेट पर डरे हुए क्यों हैं लोग', क्या अभी सुलझी नहीं एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी
कौन थीं रिया कुमारी?
रिया कुमारी झारखंड के एक लोकल सीरियल 'वह चलचित्र' की एक्ट्रेस थीं. यूट्यूब की दुनिया में एक्ट्रेस को 'ईशा आलिया' के नाम से जाना जाता था. इसके अलावा एक्ट्रेस के पति प्रकाश कुमार भी फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई शॉर्ट और ऐड फिल्मों को बनाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tunisha Sharma के बाद एक और एक्ट्रेस की मौत, Riya Kumari को बच्ची के सामने बदमाशों ने मारी गोली