टीवी की फेमस एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) इन दिनों अपनी किसी फिल्म या शो को लेकर नहीं बल्कि हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस काफी दर्द से जूझ रही हैं. बीते दिनों एक इवेंट में आंखों में लेंस पहनने के बाद उन्हें काफी जलन और दर्द महसूस हुआ था. ये समस्या इतनी बढ़ गई कि उन्हें दिखना तक बंद हो गया. दर्द भरे हाल में एक्ट्रेस ने दिन गुजारे हैं. हालांकि वो बेहतर महसूस कर रही हैं और कुछ दिन में ठीक हो जाएंगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने बताया कि उन्हें ये दिक्कत 17 जुलाई से शुरू हुई थी. एक्ट्रेस ने कहा 'मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी. मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या खराबी थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा जो धीरे-धीरे बढ़ गया. मैं तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, लेकिन मैं इवेंट में थी इसलिए नहीं जा सकी.'
जैस्मिन ने आगे कहा 'एक टाइम के बाद मुझे अचानक ही दिखना बंद हो गया था. मैंने इवेंट के बाद डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने बताया कि मेरा कॉर्निया डैमेज हो गया है. डॉक्टरों ने मुझसे कहा है कि मैं अगले चार-पांच दिनों में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है.'
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा 'बेहतर और सही हो रही हूं, आप सबके प्यार और आशीर्वाद के लिए थैंक्यू.'
ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की मौत के चार साल बाद कैसी है Rhea Chakraborty की हालत? ऐसे कमा रही हैं पैसा
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपने चुलबुले अंदाज के लिए काफी फेमस हैं. उन्होंने टीवी शोज जैसे दिल से दिल तक, नागिन 4 के अलावा 'बिग बॉस 14' में पॉपुलैरिटी हासिल की थी. बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली जैस्मिन ने कई साउथ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस काफी समय से एक्टर Aly Goni को डेट कर रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jasmine Bhasin का दर्द से हाल बेहाल, इस वजह से आंखें हुईं खराब