टीवी इंडस्ट्री में कई पॉपुलर एक्टर हैं. जिसमें से कई एक्टर्स सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं और उस लिस्ट में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), दिलीप जोशी (Dilip Joshi) , रोनित रॉय (Ronit Roy) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) जैसे एक्टर्स का नाम आता है. वहीं, इस लिस्ट में अब और एक्टर का नाम जुड़ गया है , जो कि इन सभी में टॉप पर है. जी हां यह पॉपुलर एक्टर अब टीवी पर 8 साल बाद वापसी करने जा रहे है और वह भारत का सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाला टीवी एक्टर बन गया है. यह एक ऐसा एक्टर है, जो कि अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी काम कर चुका है. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं शरद केलकर की, जो कि एक अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वह अब टीवी के सुपरस्टार्स को पछाड़कर टीवी के सबसे महंगे और सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले एक्टर बन गए हैं. शरद रोमांटिक ड्रामा तुम से तुम तक के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं और कथित तौर पर वह इसके प्रति एपिसोड 3.50 लाख रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं. आने वाला शो एक टीनएज लड़की अनु और 46 साल के बिजनेसमैन(केलकर) के बीच रोमांटिक स्टोरी के बारे में है. सो में सामाजिक निर्णय, एज असमानता और सोसाइटी जजमेंट जैसे कई मुद्दों के बारे में है. इस शो में केलकर के साथ निहारिका चौकसे अनु की भूमिका में दिखाई देंगी. 

यह भी पढ़ें- सावन के पावन महीने में बेटी के साथ त्र्यम्बकेश्वर मन्दिर पहुंचे Sharad kelkar, लिया बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद

शरद इन टीवी शो और फिल्मों में कर चुके हैं काम

शरद ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में टीवी शो आप बीती से की थी. उन्होंने इतने सालों में कई शो जैसे सीआईडी, सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे सलोनी का सफर और कुछ तो लोग कहेंगे में काम किया है. टीवी पर काम करते हुए शरद ने 1920 एविल रिटर्न्स, गोलियों की रासलीला राम लीला, लाई भारी, मोहनजो दारो, सरदार गब्बर सिंह, हाउसफुल 4 और तान्हाजी जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया है.

यह भी पढ़ें- OTT पर धमाल मचा रहे हैं TV के ये 10 स्टार्स 

इन फिल्मों में शरद ने दी अपनी आवाज

शरद अपनी शानदार आवाज के लिए भी जाने जाते हैं और वह प्रभास की पैन इंडिया फिल्म बाहुबली फ्रेंचाइजी में अपनी आवाज दे चुके हैं. शरद की भारी आवाज प्रभास के रोल के लिए परफेक्ट थी. शरद ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी डबिंग की है, जिनमें से डॉन ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स, गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी, फ्यूरियस 7, मैड मैक्स: फ्यूरी रोड, xXx: रिटर्न ऑफ़ ज़ेंडर केज और हॉब्स एंड शॉ शामिल हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
indias Highest Paid Actor Returning To Tv After 8 Years Will Charge More Than 3 Lakh Per Episode Worked With Ajay Devgn Akshay Kumar Is Sharad Kelkar
Short Title
8 साल बाद Tv पर वापस लौट रहा है ये हाईएस्ट पेड एक्टर, Ajay Devgn-Akshay Kumar सं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tv Highest Paid Actor
Caption

Tv Highest Paid Actor

Date updated
Date published
Home Title

8 साल बाद Tv पर वापस लौट रहा है ये हाईएस्ट पेड एक्टर, Ajay Devgn-Akshay Kumar संग कर चुका है काम

Word Count
466
Author Type
Author