इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के एक बयान के बाद इस शो को लेकर विवाद छिड़ा था, जिसके बाद अब उन्हें जमकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. वहीं,अब इस मामले में सोमवार को रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) से लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की गई और इस पूरे मामले में उनका बयान दर्ज किया गया.
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के मामले में महाराष्ट्र साइबर ऑफिसर्स ने बताया कि यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी का पांच घंटे की पूछताछ के बाद बयान दर्ज किया गया है. एजेंसी के जारी पिछले समन को नजरअंदाज करने के बाद दोनों नवी मुंबई में साइबर हेडक्वार्टर में अलग-अलग पेश हुए थे.
महाराष्ट्र साइबर और मुंबई पुलिस समय रैना के यूट्यूब शो पर अल्लाहबादिया के विवादित बयान की जांच कर रही है. जिससे अश्लीलता का मामला सामने आया है. शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स और सेक्स के बारे में भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया और उनपर एफआईआर भी दर्ज की गई. वहीं, इस पूछताछ मामले में एक अधिकारी ने कहा कि अल्लाहबादिया और चंचलानी को सुबह करीब 11.30 बजे साइबर हेडक्वार्टर बुलाया गया था, जिसके बाद उनका बयान दर्ज किया गया.
पूछताछ के बाद मास्क लगाकर बाहर निकले अल्लाहबादिया
वहीं, मीडिया की नजरों से बचने के लिए रणवीर अल्लाहबादिया चेहरे पर मास्क लगाए हुए हेडक्वार्टर से शाम करीब 5 बजे बाहर निकलते हुए दिखाई दिए थे. एक प्राइवेट टैक्सी में सवार हुए और वहां से चले गए, जबकि चंचलानी भी एक घंटे बाद अपनी कार से बाहर वहां से चले गए. बता दें कि शो के गेस्ट, जज, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कॉमेडियन समेत शो से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों को महाराष्ट्र साइबर ने तलब किया था. जांच में अल्लाहबादिया के खिलाफ अश्लीलता के आरोप भी शामिल हैं, जिन्हें बियर बाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अल्लाहबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सिक्योरिटी दी. वहीं, कोर्ट ने उनके कमेंट को अश्लील कहा. अदालत ने अल्लाहबादिया को चल रही जांच में सहयोग करने के लिए और बिना अनुमति के देश छोड़ने से रोकने के लिए अपना पासपोर्ट ठाणे पुलिस के पास जमा करने का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई 3 मार्च को तय की गई है.
यह भी पढ़ें- क्या India's Got Latent विवाद के चलते Apoorva Makhija को किया IIFA से बाहर? जानें यहां
विवाद के बाद दर्ज हुई FIR
आपको बता दें कि अल्लाहबादिया को खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. 17 फरवरी को पब्लिकली तौर पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में एक शख्स ने गुवाहाटी में एक FIR दर्ज कराई. इसमें अल्लाहबादिया, रैना के अलावा आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और राखी सावंत शामिल है, जो शो में गेस्ट के तौर पर पहुंची थी.
इस दिन होगी अन्य लोगों के खिलाफ सुनवाई
पुलिस ने कहा था कि सावंत को 27 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था. राष्ट्रीय महिला आयोग ने पहले अल्लाहबादिया, रैना और अन्य लोगों को 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था. हालांकि सुरक्षा और अन्या कारणों से कई लोग पेश नहीं हुए. अधिकारियों ने कहा था कि मौत की धमकियों का हवाला देते हुए तीन सप्ताह के लिए इसे पोस्टपोन कर दिया और अब इसकी सुनवाई 6 मार्च को होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranveer Allahbadia, Ashish Chanchlani, Samay Raina
Indias Got Latent: रणवीर अल्लाहबादिया- आशीष चंचलानी का बयान दर्ज, महाराष्ट्र साइबर ने की 5 घंटे पूछताछ