डीएनए हिंदी: छोटे पर्द के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सबसे लंबा सीजन 13 (Indian Idol 13) आखिरकार खत्म हो गया है. लगभग 7 महीनों तक चले इस शो को आखिरकार विनर मिल गया है. इस बार शो का विनर वो है, जिसके फैन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैं. अगर आप अब भी नहीं समझे तो बता दें कि 'इंडियन आइडल 13' का विनर (Indian Idol 13 Winner) ऋषि सिंह (Rishi Singh) को बनाया गया है. ऋषि को इस रिएलिटी शो की ट्रॉफी के अलावा बहुत कुछ मिला है, जिसके बारे में सारी डिटेल सामने आ चुकी है. उन्हें शो पर कई प्रोफेशनल ऑफर्स तो पहले ही मिल चुके हैं.

लंबे समय बाद मिला Indian Idol 13 Winner

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkad), विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया जैसे जजेज़ वाला ये शो इस बार 7 महीनों तक खींचा गया. बताया जा रहा था कि इस बार विनर डिसाइड करने में काफी असमंजस हो रही थी. वहीं, सात महीनों बाद ऋषि सिंह को विनर बना दिया गया है. ऋषि तो विनर बन गए लेकिन इस बार कोलकाता की देबोस्मिता ने उन्हें तगड़ी टक्कर दी और वो फर्स्ट रनरअप रहीं. इसके अलावा सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, शिवम सिंह और बिदिपता चक्रवर्ती शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar-Falguni Pathak के विवाद में कूदीं धनश्री, सिंगर की तारीफ में कह दी बड़ी बात

Rishi Singh को मिलीं इतनी सौगातें

इस शो की ट्रॉफी जीतने वाले ऋषि को ब्रैंड न्यू Brezza गाड़ी मिली है और इसके साथ ही उन्हें मिली प्राइज़ मनी जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. ऋषि को तोहफे में 25 लाख रुपए मिले हैं. इतनी सारी सौगातें पाने के साथ- साथ ऋषि को शो के दौरान कई सिंगिंग ऑफर्स भी मिल चुके हैं. जाहिर है कि 19 साल की उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल करके ऋषि की खुशी सातवें आसमान पर है. डीएनए हिंदी की तरफ से भी ऋषि को बधाई.

ये भी पढ़ें- Govinda: पहली बार बेटे Yashvardan के साथ डांस करते दिखे एक्टर, Video देख लोग बोले- कहां छुपा रखा था?

Virat Kohli भी हैं फैन

बता दें कि इस सिंगिंग रिएलिटी शो में मनोरंजन जगत की कई हस्तियां बतौर खास मेहमान नजर आ चुकी हैं. वहीं, इस शो की शुरुआत में ऋषि ने एक गाना गया था जिसे विराट कोहली ने सुना और वो ऋषि के फैन हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ने ऋषि को मैसेज पर बधाई दी थी. इसके बाद विराट ने ऋषि को सोशल मीडिया पर फॉलो करना भी शुरु कर दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indian Idol 13 Winner virat kohli favorite contestant Rishi Singh got the trophy and 25 lakh prize money
Short Title
Indian Idol 13 Winner: Virat Kohli के फेवरेट कंटेस्टेंट ने जीती ट्रॉफी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Idol 13 Winner
Caption

Indian Idol 13 Winner: इंडियन आइडल 13 विनर

Date updated
Date published
Home Title

Indian Idol 13 Winner: Virat Kohli के फेवरेट कंटेस्टेंट ने जीती ट्रॉफी, प्राइज़ मनी जानकर दंग रह जाएंगे