रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) आज से शुरू होने वाला है. रविवार रात 9 बजे से इसके ग्रैंड प्रीमियर का आगाज हो जाएगा, ऐसे में लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. वहीं इस सीजन को भी सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट कर रहे हैं और हर सीजन की तरह इस बार भी कई जानी मानी हस्तियां शो में हिस्सा लेने वाली हैं. इसी बीच एक्टर की फीस की काफी चर्चा हो रही है. कई रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड सुपरस्टार बिग बॉस (Salman Khan Bigg Boss 18 fees) के नए सीजन को होस्ट करने के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं.
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें बिग बॉस को होस्ट करने के लिए सलमान खान कितनी फीस ले रहे, इस बारे में बताया गया है. हर जिंदगी की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान कथित तौर पर बिग बॉस के इस सीजन की मेजबानी के लिए हर महीने 60 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं और अगर ये सीजन पिछले सीजन की तरह ही 15 हफ्ते तक चलता है, तो एक्टर की कुल फीस लगभग 250 करोड़ रुपये हो सकती है.
फिलहाल मेकर्स या एक्टर ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है पर पहले भी ऐसी तमाम खबरें आई थीं कि सलमान ने इस सीजन को होस्ट करने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 शुरू होने से पहले जान लें 17 सीजन के विनर, अब तक इन सेलेब्स ने जीती ट्रॉफी
Bigg Boss 17 के लिए ली थी इतनी फीस
बिग बॉस 17 की मेजबानी के लिए सलमान खान ने हर हफ्ते के 12 करोड़ रुपये चार्ज किए. ऐसे में हर एपिसोड के लिए उनको 6 करोड़ रुपये मिले थे. अटकलें ये भी हैं कि पूरे 17वें सीजन के लिए भाईजान को 200 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिली थी. हालांकि इसकी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें: कब और कहां देख सकेंगे Bigg Boss 18 का ग्रैंड प्रीमियर, यहां है पूरी डिटेल
बता दें कि 2010 यानी बिग बॉस सीजन 4 से सलमान खान शो का चेहरा बने हुए हैं. इन सालों में, सलमान को लोगों से काफी प्यार मिला है. फिर से उन्हें देखने के लिए लोग काफी बेताब हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg boss 18 के लिए Salman Khan ने वसूली भारी भरकम फीस, जानकर पकड़ लेंगे माथा