टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ चुकी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने खुलासा किया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan Breast Cancer) से जूझ रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस इस परेशानी का हिम्मत से सामना किया जिसके कारण लोग उनकी तारीफ करत नहीं थकते. हाल ही में हिना इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर (Indias Best Dancer Vs Super Dancer) में नजर आईं जहां उन्होंने बताया कि पहली बार कैंसर का पता चलने पर उनका कैसा रिएक्शन था.
हिना खान ने हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर में बताया कि पहली बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने पर उनका और परिवार वालों का कैसा रिएक्शन था. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि शो पर आने से पहले वो अपना रेडिएशन सेशन लेकर आई हैं. शो के प्रोमो में झलक सामने आई है. गीता जब हिना से पूछती हैं कि आपकी स्टोरी बहुत इंस्पायर करती है लेकिन कोई तो मोमेंट होगा जहां पर आपको लगा कि मुझे इस तरह से अपनी बीमारी ठीक करनी है.
हिना ने कहा 'जिस रात मुझे पता चला, मेरे पार्टनर घर आए. मेरे डॉक्टर ने बताया कि ये दिक्कत है. रिपोर्ट पॉजिटिव है. मुझे याद है कि 10 मिनट पहले मैंने अपने भाई से कहा था कि पता नहीं आज मुझे फालूदा खाने का मन कर रहा है. तो कहीं न कहीं मुझे क्लिक हुआ कि घर में मीठा आया है, अच्छा ही होगा हिना. इसे पॉजिटिवली लो. तो मैंने उन्हें कहा लेकर आओ.'
ये भी पढ़ें: कैंसर ट्रीटमेंट के बीच Hina Khan बनीं Griha Laxmi, वीडियो शेयर कर दिया नई सीरीज का अपडेट
बता दें कि हिना खान टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है और लगातार इसका इलाज करवा रही हैं और कीमोथेरेपी भी करवा रही हैं. वहीं उनके फैंस भी हिना के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने शेयर किया अपना दर्द, आंखों में बची बस एक पलक
वहीं हिना खान जल्द ही थ्रिलर शो गृह लक्ष्मी में नजर आने वाली हैं. इसमें हिना खान के साथ, चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु दिखाई देंगे. चंकी पांडे काजी का रोल करते हुए नजर आएंगे. राहुल देव पुलिस ऑफिसर टोकस का रोल और दिब्येंदु विक्रम के किरदार में दिखाई देंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पहली बार कैंसर का पता चलने पर Hina Khan के घर पर सबने खाया था मीठा, खुद एक्ट्रेस ने बताई वजह