डीएनए हिंदी: मिस यूनिवर्स (Miss Universe) हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वो बीते दिनों अपने बढ़े हुए वजन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने निशाने पर आ गई थीं. वहीं, अब कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिससे जाहिर है कि वो बड़ी कानूनी मुसीबत में पड़ सकती हैं. हरनाज पर कपिल शर्मा के शो में 'बुआ' यानी एक्ट्रेस उपासना सिंह (Upasna Singh) ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया है कि वो हरनाज के खिलाफ केस भी कर चुकी हैं. ये पूरा मामला एक कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है जिसके बारे में उपासना ने पूरी जानकारी दी है.

दरअसल, उपासना सिंह हाल ही में चंडीगढ़ की स्थानीय अदालत में अपना केस लेकर पहुंची हैं. गुरुवार को उपासना ने चंडीगढ़ जिला अदालत में एक दीवानी मुकदमा दायर किया है. उपासना का आरोप है कि हरनाज संधू ने उनके प्रोडक्शन की फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और फिर इसका उल्लंघन किया है. उन्होंने हरनाज से कथित कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन को लेकर हर्जाने की भी मांग की है क्योंकि कथित तौर पर हरनाज की वजह से उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका से अनुष्का तक, गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस  

बता दें कि हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स घोषित किए जाने से पहले ही उपासना सिंह ने उनके साथ फिल्म 'बाई जी कुट्टांगे' साइन कर ली थी जिसमें हरनाज का लीड रोल था. वहीं, जैसे ही हरनाज, मिस यूनिवर्स बनीं तो उपासना ने सबके सामने आकर फिल्म का ऐलान कर डाला था. वहीं, हाल ही में उन्होंने हरनाज के कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा- 'मैंने हरनाज को फिल्म बाई जी कुट्टांगे में अभिनय करने का मौका दिया था. हरनाज को संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ अपने करार के तहत फिल्म के प्रचार के लिए व्यक्तिगत रूप से खुद पहुंचना था लेकिन उन्होंने इसके लिए तारीख देने से इनकार कर दिया है'.

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद पर बोलीं Miss Universe Harnaaz Sandhu , लड़कियों को निशाना न बनाएं

उपासना ने कहा- 'फिल्म 27 मई को रिलीज की जानी थी लेकिन हरनाज की अनुपस्थिति की वजह से इसकी रिलीज को 19 अगस्त तक टालना पड़ा है. मैंने उन्हें ऐसे समय में मौका दिया था जब वो मिस यूनिवर्स नहीं थीं. यह छोटे बजट की फिल्म नहीं है. इस पर बड़ी रकम खर्च हुई है'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
harnaaz sandhu accuesed of voilating contract kapil sharma bua upasna singh filed case against miss universe
Short Title
Harnaaz Sandhu पर भड़कीं कपिल की 'बुआ' उपासना सिंह, मिस यूनिवर्स के खिलाफ केस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Harnaaz Sandhu, Upasna Singh
Caption

Harnaaz Sandhu, Upasna Singh: हरनाज संधू, उपासना सिंह

Date updated
Date published
Home Title

Harnaaz Sandhu पर भड़कीं कपिल शर्मा की 'बुआ' उपासना सिंह, मिस यूनिवर्स के खिलाफ किया केस