डीएनए हिंदी: मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी (Goregaon Film City) इन दिनों तेंदुए के आतंक के कारण सुर्खियों में है. आए दिन शूटिंग के सेट पर इस जंगली जानवर को देखा जा रहा है जिससे वहां के लोग काफी खौफ में हैं. एक बार फिर शो के सेट पर तेंदुए के आने से अफरा-तफरी मच गई. कल रात फिर एक बार मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में एक तेंदुए (Leopard in Goregaon Film City) को देखा गया. इस बार वो अपने बच्चे के साथ एक मराठी टीवी सीरियल के सेट पर नजर आया. 

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने ANI को बताया कि उस समय सेट पर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे. उनका कहना है कि इससे किसी की जान जा सकती थी. उन्होंनें कहा कि पिछले 10 दिनों के भीतर यह तीसरी या चौथी ऐसी घटना है. सरकार इस दिशा में कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है. 

बता दें कि बीते कई दिनों से ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले सुबह करीब 9 बजे टीवी सीरियल 'अजूनी' की शूटिंग के दौरान एक तेंदुआ वहां आ गया था. उस समय भी सेट पर लगभग 300 लोग मौजूद थे. तेंदुए ने सेट पर मौजूद एक कुत्ते पर हमला भी किया था. सेट पर तेंदुए को देख वहां मौजूद लोग काफी घबरा गए थे और इधर-उधर भागकर छिपने की कोशिश करने लगे. लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग गया पर लोगों में फिर भी काफी डर था.

इससे पहले भी सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने बताया था कि उन्होंने ये मुद्दा कई बार उठाया है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां तक कि महाराष्ट्र विधानसभा में भी ये मुद्दा उठा है. फिलहाल साफ जाहिर है कि तेंदुए का खौफ पूरे फिल्म सिटी में है.

इस टीवी शो के सेट पर अचानक घुस गया था अजगर

इससे पहले मुंबई के फिल्मसिटी में टीवी शो गुम है किसी के प्यार में के सेट पर अचानक अजगर घुस गया था. एक्टर शक्ति अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी थी. उन्होंने ये भी बताया कि तीन दिनों पहले उनके शो के सेट पर तेंदुआ भी आया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Goregaon Film City Mumbai leopard along with cub entered sets of Marathi TV serial video viral 200 people
Short Title
मुंबई के फिल्म सिटी में फिर घुसा तेंदुआ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
leopard at film city mumbai
Caption

leopard at film city mumbai 

Date updated
Date published
Home Title

मुंबई की फिल्म सिटी में घुसे दो तेंदुए, खौफ में आए 200 से ज्यादा लोग