एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बीते कुछ समय से अपने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज को लेकर खबरों में हैं. वो लगातार अपनी कीमोथेरेपी करवा रही हैं और अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. इन सब तकलीफों के बावजूद हिना ने हौसला नहीं छोड़ा. इसी बीच खबरें सामने आईं कि हिना खान को इस साल काफी सर्च किया गया है. जी हां, 2024 में वो दुनिया में सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुईं. हालांकि इसको लेकर हिना नाखुश हैं. 

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना खान ने एक पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिसमें एक तस्वीर में उनके अलावा पवन कल्याण और निमरत कौर थे. इन तीनों एक्टर्स का नाम 2024 में दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप 10 एक्टर्स की सूची में है. हिना खान इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. इसपर एक्ट्रेस ने एक नोट लिखा और अपने मन की बात कही. 

हिना खान ने लिखा 'मुझे बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए ये न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने वाली कोई बात है.'

फोटो

ये भी पढ़ें: हाथ में यूरिन बैग देख Hina Khan की इस हालत पर नहीं थमेंगे आंसू! पसीज जाएगा आपका दिल

उन्होंने आगे कहा 'मैं चाहती हूं और प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उनके हेल्थ समस्या या किसी कठिनाई के कारण Google पर नहीं खोजा जाए. मैंने हमेशा लोगों के मेरे सफर के प्रति वास्तविक सम्मान और आदर की सराहना की है. इन कठिन समय में, मैं चाहती हूं कि मेरे काम और मेरी उपलब्धियों के लिए Google पर खोजा जाए या जाना जाए या स्वीकार किया जाए.'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कैंसर से लड़ रही Hina Khan को संभालते नजर आए Salman Khan, बोले '1000% तुम ठीक होगी'

बता दें कि हिना खान ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और वे स्टेज थ्री पर हैं. इस खबर ने उनके फैंस और सेलेब्स को परेशान कर दिया था और सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. तबसे एक्ट्रेस लगातार अपने इलाज को लेकर अपडेट शेयर करती रहती हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Google top 10 most searched actors list hina khan said Not something to be proud of suffering from breast cancer third stage
Short Title
2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं Hina Khan, फिर भी हैं नाखुश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hina Khan हिना खान
Caption

Hina Khan हिना खान

Date updated
Date published
Home Title

2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं Hina Khan, फिर भी हैं नाखुश, बोलीं 'गर्व करने वाली कोई बात नहीं'

Word Count
401
Author Type
Author