डीएनए हिंदी: मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी (Goregaon film city) में टीवी के फेमस शो के सेट पर आग लग गई है. ये आग स्टार प्लस (Star Plus) के फेमस शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सेट पर लगी है. घटना शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन के लोगों ने तुरंत कार्रवाई की और सभी को समय पर जगह खाली करने को कहा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आग तब लगी जब क्रू एक सीन की शूटिंग कर रहा था. आग लगने के तुरंत बाद, कास्ट और क्रू सेट से बाहर भाग गए और सभी सुरक्षित हैं. कहा जा रहा है कि शो की टीम होली के सीन की शूटिंग कर रही थी.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Fire broke out on the set of a TV serial in Goregaon film city. Efforts to douse the fire underway, no injuries reported: BMC pic.twitter.com/isDnIQZH7V
— ANI (@ANI) March 10, 2023
इंडिया फोरम ने शो में सोनाली चव्हाण का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शीतल मौलिक से बातचीत कर माहौल का जायजा लिया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कैसे, लेकिन पूरे सेट में आग लग गई. मैं ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं हूं.'
ये भी पढ़ें: Shaheer Sheikh की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक्टर ने पत्नी और 16 महीने की बेटी को जान पर खेलकर यूं बचाया
बता दें कि स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा लीड रोल निभा रहे हैं. शो में इन दिनों काफी ड्रामा दिखाया जा रहा है. फैंस पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) और विराट (नील भट्ट) की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. शो का ट्रैक इस समय साईं (आयशा सिंह) के चव्हाण निवास में विनायक के करीब आने के इर्द-गिर्द घूम रहा है.
ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के सेट पर लगी आग, हादसे के वक्त Mouni Roy कर रही थीं शूट, जानें कितना हुआ नुकसान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TV शो 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin' के सेट पर लगी भीषण आग, हादसे का वीडियो देख कांप उठेगी रूह