डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर का माहौल काफी गर्म होता जा रहा है. अर्चना गौतम (Archana Gautam) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के बीच हुई झपड़ के बाद अब एमसी स्टेन (MC Stan) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की लड़ाई नया मुद्दा बना हुआ है. इसे लेकर बीते दिन वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शालीन की जमकर क्लास लगाई. वहीं, शालीन भी सलमान खान की बातों को सुनने के बाद इमोशनल होकर सबके सामने रोने लगे. इस बीच खबरें आ रही हैं कि गौतम विग (Gautam Vig) बिग बॉस से आउट हो गए हैं. हालांकि, इस पर अभी कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीबी हाउस से बाहर आने के बाद गौतम ने बिग बज में एंट्री ली जहां उन्होंने अपने और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. बिज बज में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) से बात करते हुए गौतम ने कहा, 'मैंने जब सौंदर्या को पहली बार देखा तभी से मुझे वो पसंद थीं. हम दोनों के मन में एक-दूसरे को लेकर एक-जैसी फीलिंग रही है लेकिन लोगों ने हमें कपल टैग जल्दी दे दिया.'
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 में टूटी रोमांस की हदें, आधी रात में इस तरह से कॉजी हुए Gautam-Soundarya
'इन्सिक्योर थीं सौंदर्या'
टीवी एक्टर आगे कहते हैं, 'उनसे अलग घर के अंदर मेरी बाकी लोगों के साथ भी अच्छी इक्वेशन थी लेकिन इस बात से सौंदर्या थोड़ी इन्सिक्योर होती थीं. फिर लोगों ने हमे फेक भी बताया. मैं कह दूं कि हमारे बीच कुछ भी फेक नहीं था.'
बाथरूम सीन पर दिया जवाब
गौरतलब है कि शो के अंदर कई बार गौतम विग और सौंदर्या शर्मा को कॉजी होते देखा गया है. ऐसे कई मौके आए जब दोनों कैमरे के सामने खुलेआम रोमांस करते हुए नजर गए. इसके अलावा उनके बाथरूम वाले सीन पर भी जमकर बवाल मचा था. गौतम और सौंदर्या को कई बार आधी रात एक साथ वॉशरूम में जाते हुए देखा जा चुका है. वहीं, अब घर से बाहर आने के बाद गौतम ने इसे लेकर भी खुलकर बात की.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सौंदर्या शर्मा और गौतम विज के रिश्ते पर लगे इल्जाम, घरवालों ने कपल को लेकर कही ये बात
मामले को लेकर सफाई देते हुए एक्टर ने कहा, 'लोगों ने हमे गलत समझ लिया. इसे लेकर हमारी कोई प्लानिंग नहीं थी और ना ही हमारे दिमाग में ऐसा कुछ था. वो बाथरूम पहले स्मोकिंग एरिया था, सौंदर्या और मैं वहां डिस्कशन कर रहे थे जो बाद में इतनी बड़ी बहस बन गई. काफी रात हो गई थी और मैं बहुत फ्रस्ट्रेटिड था तो इसलिए मैं स्पोकिंग के लिए वॉशरूम चला गया. अगर मेरी कोई मंशा होती तो मैं माइक जरूर उतारता. मुझे नहीं पता था कि वो मेरे पीछे आएंगी. लोग इस बात को गलत समझे हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आधी रात Soundarya Sharma के साथ बाथरूम जाने पर Gautam Vig ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो मेरे पीछे...