डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय करेंसी (Indian Rupee) पर धन की देवी लक्ष्मी (Laxmi) और विघ्नहर्ता गणेश (Ganesh) की फोटो लगाने की मांग कर दी है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. हाल ही में टीवी के दो मशहूर सेलेब्स गौहर खान (Gauhar Khan) और नकुल मेहता (Nakul Mehta) ने भी अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने एमएलए आतिशी (MLA Atishi) के एक वीडियो के री-ट्वीट (Retweet) करते हुए इस मांग को खुलकर क्रिटीसाइज किया है. नकुल और गौहर के पोस्ट पर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
दरअसल, नकुल मेहता ने MLA आतिशी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आतिशी कहती दिख रही हैं कि 'आप चाहते हैं तो अरविंद केजरीवाल से नफरत कर सकते हैं लेकिन देवी लक्ष्मी और गणेश से तो नरफत ना करें. उनके आशीर्वाद से नफरत ना करें. आप इस देश की समृद्धि से नफरत ना करें'. इस वीडियो को शेयर करते हुए नकुल ने कैप्शन में लिखा- 'और आखिरकार एक दिन सभी गिर ही जाते हैं'.
ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela ने खोला 'मिस्टर RP' का राज, Rishabh Pant नहीं इस शख्स की कर रही थीं बात
And they all fall down.. EVENTUALLY. https://t.co/2pk7e4Q0PU
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) October 26, 2022
वहीं, इस पर गौहर ने एक लंबा पोस्ट लिख डाला है. उन्होंने लिखा-'एक नेता जिस पर मुझे भरोसा था कि वो देश के विकास पर काम करेगा वो भी राजनीति में जीतने की रेस में शामिल हो गया है. कमजोर राजनेता धर्म का इस्तेमाल करते हैं. एक राज्य का चुनाव जीतने का लालच आपको कितना बदल देता है. #दुखद, अब अनफॉलो करने का वक्त आ गया है'.
Alas a leader who I thought was focused on development has fallen prey to the race of winning in politics. Religion is used only by the weakest kind of politicians . The greed of wanting to win a state election can make u so different. #sad Time to unfollow .
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 27, 2022
ये भी पढ़ें- Kamal Kishor Mishra: दूसरी औरत के साथ पकड़े जाने पर पत्नी पर चढ़ा दी कार, देखें दर्दनाक Video
बता दें कि जब से आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से नोटों पर हिंदू देवी-देवताओं लक्ष्मी और गणेश की तस्वीरें लगाने की अपील की है, तब से पूरे देश में हलचल मची है. कई सेलेब्रिटीज भी इस पर अपनी राय खुलकर जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन को देखें तो कई इसके सपोर्ट में हैं तो कई इसके खिलाफ नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Laxmi-Ganesh On Currency बहस में कूदे नकुल मेहता-गौहर खान, बोले- कमजोर नेता हैं Arvind Kejriwal