डीएनए हिंदी: ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) की सबसे मशहूर वेब सीरीज 'गंदी बात' (Gandii Baat 6 Trailer) के नए सीजन 6 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ये वेब सीरीज अपने हर सीजन में जबरदस्त बोल्ड सीन्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. इस बार भी सीरीज में बोल्ड सीन्स की भरमार है लेकिन ये सीरीज रिलीज होते ही जबरदस्त विवादों में फंस गई है. कई लोगों ने इस सीरीज के ट्रेलर पर मां लक्ष्मी के अपमान का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कई लोगों ने ट्विटर पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) को बैन करने की डिमांड भी कर डाली है.
ट्विटर पर कई लोग इस सीरीज के पोस्टर और ट्रेलर में यूज किए गए एक थंबनेल इमेज पर सवाल उठा रहे हैं. इस इमेज में एक लाल साड़ी पहने घूंघट डाले हुए महिला चुप रहने का इशारा करते हुए दिख रही है. तस्वीर में उसे कमल से निकलते हुए दिखाया गया है और उसके आस- पास मोर बना दिए गए हैं. इस तस्वीर को लोग माता लक्ष्मी का अपमान बता रहे हैं. मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं और इस तस्वीर में कमल के फूल के साथ कई गई कलाकारी देखकर लोगों को गुस्सा आ गया है.
ये भी पढ़ें- 'गंदी बात' फेम Flora Saini बॉडी शेमिंग की हो चुकी हैं शिकार, Bold एक्ट्रेस इस गंभीर बीमारी की हैं शिकार
इस सीरीज के खिलाफ कई लोगों ने ट्विटर पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा- 'एकता कपूर के Alt Balaji, जिसके नाम में बालाजी है, उसमें सॉफ्ट पोर्न परोसा जाता है. इससे भी मन नहीं भरा तो लक्ष्मी मां से मिलता- जुलता थंबनेल क्रिएट कर दिया, जो आपत्तिजनक है'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'ये बॉलीवुड के लोग हैं, जो कभी भी एक धर्म का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं'. कई लोगों ने इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए एकता कपूर को बैन करने की मांग कर डाली है. इस पूरे विवाद पर एकता कपूर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor को मिली नई नागिन, बिग बॉस 16 की ये कंटेस्टेंट निभा सकती हैं लीड रोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gandii Baat Web Series के नए सीजन पर लगा मां लक्ष्मी के अपमान का आरोप, लोग बोले 'Ekta Kapoor को बैन करो'