डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) जीतकर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) सांतवें आसमान पर हैं. उन्होंने ट्रॉफी लेकर सबसे पहले डोंगरी में रोड शो किया था. इस दौरान मुनव्वर को देखने सैंकड़ों फैंस की भीड़ पहुंची थी. बिग बॉस विनर ने सनरूफ खोलकर फैंस को शुक्रिया कहा था. हालांकि, हाल ही में इस रोड शो में एक शॉकिंग क्राइम होने की खबर आ रही है. इस मामले में मुनव्वर फारुकी के एक फैन के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है. डोंगरी पुलिस ने इस केस की पूरी जानकारी दी है.
दरअसल, मुनव्वर फारुकी ने वादा किया था कि अगर वो बिग बॉस जीते तो वो ट्रॉफी लेकर डोंगरी जरूर जाएंगे. उन्होंने वादा पूरा भी किया और मुनव्वर को बधाइ देने सैंकड़ों की भीड़ इकट्ठा हुई. इस दौरान कई तस्वीरें और वीडियोज भी लिए गए लेकिन इस दौरान एक फैन ने कानून का उल्लंघन करते हुए बिना परमीशन के ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया. ड्रोन चलाने वाले शख्स की पहचान अरबाज यूसुफ खान के तौर पर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉन्स्टेबल नितिन शिंदे ने ये ड्रोन तब स्पॉट किया जब वो उस इलाके की पेट्रोलिंग कर रहे थे. ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 जीतने के बाद डोंगरी की जनता ने किया Munawar का जोरदार स्वागत, देखें फोटोज
उन्होंने पुलिस स्टेशन में सूचना दी और शो को कवर करने के लिए ड्रोन यूज करने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई. 26 साल के आरोपी का कैमरा जब्त कर लिया गया है कि और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले पर अभी तक मुनव्वर फारुकी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. बता दें कि मुनव्वर बिग बॉस से पहले कंगना रनौत का शो 'लॉकअप' भी जीत चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Munawar Faruqui के डोंगरी रोड शो में हुआ ये क्राइम, सैंकड़ों की भीड़ में एक के खिलाफ दर्ज हुई FIR