डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2 Winner) के फिनाले की धमाकेदार शुरुआत के बाद फाइनली शो के विनर का ऐलान हो गया है. मनीषा रानी टॉप 3 से बाहर हुईं तब दो दोस्तों अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) के बीच तगड़ी टक्कर थी. इसके बाद फाइनली विनर का ऐलान हुआ तो सभी की सांसे थम गईं. इस सीजन के विनर बने यूट्यूबर एल्विश यादव (Youtuber Elvish Yadav Bigg Boss OTT Winner). एल्विश ने ये सीजन जीतकर इतिहास रच दिया. हालांकि, अभिषेक मल्हान भी हारे नहीं, वो इस सीजन के पहले रनरअप रहे, इसके साथ ही उन्हें खास तोहफा मिला.
एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. वो शो पर कई हफ्ते बीत जाने के बाद एंटर हुए थे. हालांकि, आते ही एल्विश ने अपने मजेदार अंदाज के जरिए घरवालों और बिग बॉस के दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया. उनके वनलाइनर्स और 'सिशटम' वाले डायलॉग्स खूब मशहूर हुए. ऐसी ही कई वजहों से एल्विश ने बिग बॉस के घर में इतिहास रच दिया. वो पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने जिन्होंने बिग बॉस विनर की ट्रॉफी हासिल की है. यहां देखें ट्रॉफी के साथ एल्विश यादव की खुशी-
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 के फिनाले में हुई ये 5 खास बातें, विनर बने एल्विश यादव
एल्विश को बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी के साथ- साथ भारी- भरकम कैश प्राइज भी मिला है. उन्होंने 25 लाख रुपए ईनाम के तौर पर मिले हैं. एल्विश की जीत ट्रॉफी और कैश प्राइज से काफी ऊपर है. उन्होंने शो पर इतिहास लिख दिया है. हालांकि, अभिषेक मल्हान भी शो हारे नहीं उन्होंने शो पर सभी के दिल जीते और फर्स्ट रनरअप बनकर निकले. इसके अलावा उन्हें बिग बॉस के घर से एक खास चीज लाने का भी मौका मिला. सलमान ने एल्विश और अभिषेक दोनों को घर से यादगार के तौर पर कोई भी चीज उठा लेने की इजाजत दी तो अभिषेक ने एक डिजाइनप डेकोरेटिव पीस उठाया और एल्विश ने एक घोड़े वाला डेकोरेटिव पीस साथ ले लिया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 Finale से कुछ घंटे पहले Abhishek Malhan पर आई मुसीबत, अस्पताल में भर्ती
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss OTT 2 Winner: Elvish Yadav ने रच दिया इतिहास, Abhishek Malhan को हराकर जीती ट्रॉफी