डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे (टीवी) से लेकर OTT पर तहलका मचाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने काम के साथ-साथ बेबाक अंदाज की वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह देश और इंडस्ट्री से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती दिखाई दे जाती हैं. वह इन दिनों अपनी बेव सीरीज XXX में दिखाए गए कुछ एडल्ट सीन (Adult Scene) की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. कई लोगों ने इन सीन्स पर आपत्ति जाहिर की है. वहीं, इससे पहले भी एकता कपूर अपने बेबाक बयानों की वजह से विवादों में रह चुकी हैं. एक बार उन्होंने अपनी ओटीटी सीरीज में सेक्स (Sex) से जुड़ा कंटेंट दिखाने पर हुए विरोध पर जवाब दिया था.
जब Sex Scene पर पूछा गया सवाल
दरअसल, एक इवेंट के दौरान जब एकता कपूर मीडिया से बात कर रही थीं. उसी दौरान उनसे सेक्स सीन दिखाए जाने को लेकर लोगों की आपत्ति पर सवाल पूछा. ये सुनकर एकता ने कहा- 'सेक्स करते सब हैं, देखते सब हैं... और मैं गंदी? सेक्स बुरी बात नहीं है बल्कि बिना मर्जी के जबरदस्ती करना... ये गलत है. मैं हैरान रह जाती हूं, जब लोग मुझसे कहते हैं कि आप सेक्स सीन दिखा रही हैं, इसलिए सोसाइटी खराब हो रही है... क्या वाकई?'
ये भी पढ़ें- XXX Web Series में बोल्ड सीन से मचाया तहलका, ये है एकता कपूर की सबसे Hot एक्ट्रेस
Sex पर एकता के बेबाक बोल
उनका कहना है कि 'हमारी सोसाइटी में गलत इसलिए हो रहा है क्योंकि लोग सेक्स को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं. बिना जबरदस्ती के...कभी-कभी शादी में बिना मर्जी के जबरदस्ती की जाती है. मेरा मनना है कि आपको एक खुशनुमा और संतुष्ट जिंदगी जीनी चाहिए, बिना किसी की जबरदस्ती के'. उन्होंने औरतों के कपड़ों पर सवाल उठाने वाले लोगों की भी जमकर क्लास लगाई थी.
क्या है XXX से जुड़ा मामला?
आपको बता दें कि ट्रिपल एक्स वेब सीरीज के सीजन 2 में देश के सैनिकों की पत्नी को सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था. वेब सीरीज के एक सीन के मुताबिक, जब भारतीय सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी में उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं. इसी मुद्दे पर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें- XXX Web Series के लिए एकता कपूर के खिलाफ जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट? वकील ने बताया पूरा सच
बीते साल बिहार के बेगूसराय कोर्ट ने वेब सीरीज के चलते एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को समन भी भेजा. वहीं, अब खबरें थी कि इसे लेकर दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
XXX विवाद से पहले Ekta Kapoor ने Sex पर कही थी ऐसी बात कि मच गया था बवाल