डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे की जानी- मानी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. उनके पिता तौकीर हसन खान (Touqeer Hasan Khan) ने कुछ समय पहले ही दूसरी बार निकाह किया है. उन्होंने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें उनकी बेगम की एक भी फोटो नहीं थी. वहीं, ईद (Eid Al Adha 2023) के मौके पर पापा तौकीर ने अपनी बेगम की पहली झलक दिखाई और इसके साथ ही बेटियों के साथ बेहद क्यूट फोटो भी शेयर की है. सुंबुल के पापा ने अपने फॉलोवर्स को विशेज भेजी हैं.

सुंबुल के पापा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर उनकी दोनों बेटियों की है और साथ में छोटा बेटा भी बैठा है. इसके बाद अगली तस्वीर में तौकीर की दोनों बेटियां अपनी मां को गले लगाए पोज दे रही हैं. इस तस्वीर में तौकीर ने अपनी बेगम की झलक तो दिखाई है लेकिन उन्होंने पीछे से पोज दिया है तो सिर्फ उनका हिजाब ही दिखाई दे रहा है. इस फोटो में सुंबुल ने ब्लैक रंग का हिजाब पहना हुआ है और उनकी बहन ने पाउडर ब्लू रंग का सूट पहना है. यहां देखें वायरल हो रहा सुंबुल के पापा का इंस्टाग्राम पोस्ट-

ये भी पढ़ें- इमली के घर बजी शहनाई,  Sumbul Touqeer ने करवाई पिता की शादी

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तौकीर ने लिखा- 'Eid-Ul-Adha आप सभी को मुबारक हो'. इस पोस्ट पर पापा तौकीर को ताबड़तोड़ कमेंट्स मिल रहे हैं. कई लोगों ने सुंबुल के परिवार को ईद पर शुभकामनाएं भेजी है तो कईयों ने उनकी फैमिली को खूबसूरत बताया है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से सुंबुल अपने खास दोस्त फहमान खान के साथ अनबन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सुंबुल के पापा ने एक्ट्रेस फहमान के साथ काम करने से रोक दिया है और कहा है कि फहमान ने बिग बॉस के दौरान उनकी बेटी का साथ नहीं दिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से बाहर आते ही Sumbul Touqeer Khan को मिला शानदार सरप्राइज, देखकर इमोशनल हो गईं एक्ट्रेस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Eid Al Adha 2023 Sumbul Touqeer khan father shares second wife photo with daughters send wishes
Short Title
Eid पर Sumbul के पापा ने दिखाई दूसरी बेगम की झलक, बेटियों संग खिंचाई Photo
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sumbul Photo With Mother On Eid Al Adha
Caption

Sumbul Photo With Mother On Eid Al Adha: ईद पर सुंबुल के पापा ने शेयर की फोटो

Date updated
Date published
Home Title

Eid पर Sumbul Touqeer के पापा ने दिखाई दूसरी बेगम की झलक, बेटियों संग ये Photo हुई वायरल