डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) का 38वां बर्थडे करीब है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो अपने पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) के साथ वैकेशन पर निकली हैं. दिव्यांका को पर्दे पर अपार सफलता मिली है लेकिन पर्सनल लाइफ में एक वक्त पर वो बेहद बुरे दौर से गुजरी हैं. दिव्यांका का जब 8 साल के रिश्ते के बाद शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) के साथ ब्रेकअप (Divyanka Tripathi Breakup) बुआ था तब उनका दिल बुरी तरह टूट गया था. उनकी हालत बेहद खराब थी जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया था.
टूट गई थीं Divyanka Tripathi
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा एक दूसरे के साथ 8 सालों तक रहे थे. दोनों टीवी पर कपल के तौर पर तो दिखे ही थे इसके साथ ही रियल लाइफ में भी बेहद करीब थे. जब शरद ने अचानक दिव्यांका से ब्रेकअप का फैसला कर लिया था तब दिव्यांका को बड़ा झटका लगा था. वो इस कदर टूट गई थीं कि अपने प्यार को वापस पाने और कई सवालों के जवाब के लिए तांत्रिक का सहारा लेने चली गई थीं. उन्होंने इस वाकये के बारे में एक चैट शो के दौरान राजीव खंडेलवाल को बताया था.
ये भी पढ़ें- Divyanka Tripathi का वीडियो देखकर उन्हें 'मोटी- प्रेग्नेंट' कहने लगे ट्रोल्स, एक्ट्रेस ने यूं सिखाया सबक
अजीब लोगों से मिलती थीं एक्ट्रेस
राजीव खंडेलवाल के शो पर दिव्यांका ने कहा था कि एक बार ऐसा वक्त आया था जब उन्हें लगा था कि जिंदगी खत्म हो गई है. दिव्यांका ने कहा- 'मैंने हर कोशिश की. आपको पता है कि मैं किस हद तक चली गई थी? मैं अंधविश्वास की हद पार कर गई थी. मैं अजीब लोगों से मिल रही थी और पूछती थी कि क्या किसी ने उस पर कोई जादू-टोना किया है. आठ सालों बाद ऐसा कैसे हो सकता है'.
ये भी पढ़ें- TV Actresses की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान, करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन
कैसे बाहर निकलीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस बीमार रहने लगी थीं और एक बाद उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया. दिव्यांका के मुताबिक उस फ्रेक्चर ने उनकी सारी निगेटिविटी बाहर निकाल दी और वो डिप्रेशन से बाहर आईं. जब उन्हें होश आया तब एहसास हुआ कि वो कितनी बड़ी मूर्खता कर रही थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Divyanka Tripathi का ब्रेकअप के बाद हुआ था ऐसा हाल, तांत्रिक के पास पहुंच गईं एक्ट्रेस