डीएनए हिंदी: दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने 21 जून को प्रीमैच्योर बेबी बॉय (Dipika Kakar premature baby boy) को जन्म दिया था. इस बारे में शोएब लगातार फैंस को व्लॉग के जरिए अपडेट दे रहे हैं. वहीं अब कपल ने आखिरकार अपने बच्चे का नाम रिवील कर दिया है. नए व्लॉग में उन्होंने बच्चे का नाम बताया है. हालांकि पहले एक व्लॉग में गलती से उन्होंने (Dipika Kakar baby boy name) बच्चे के नाम का खुलासा कर दिया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.

शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि दीपिका कक्कड़  ने अपने बेटे का नाम रुहान शोएब इब्राहिम रखा है. इसका मतलब होता है दयालु और आध्यात्मिक. वीडियो में कपल, उनका बेटा और परिवार वाले नजर आए. खास अंदाज में उन्होंने नाम रिवील किया है. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. सेलेब्स से लेकर उनके फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. 

इससे पहले भी एक व्लॉग सामने आया था जिसमें दीपिका के बेटे का नाम सामने आ गया था. वीडियो वायरल होते ही इसे डिलीट कर दिया. हालांकि लोगों ने दीपिका को काफी ट्रोल भी किया था. लोगों का कहना था कि दीपिका ने अपने बेटे का मुस्लिम नाम क्यों रखा है. इस कारण दोनों को बहुत सारे नफरत भरे कमेंट मिलने लगे थे. बाद में व्लॉग चैनल से डिलीट कर फिर से नया व्लॉग अपलोड किया गया.

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim ने बेटे को रखा ऐसा नाम कि फैंस हुए कायल, बाद में डिलीट किया Vlog, वजह कर देगी हैरान

वहीं शोएब के इस लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने बताया है कि उन्होंने उस व्लॉग को क्यों डिलीट किया था. दीपिका का कहना है कि वो अपने बेटे का नाम शानदार तरीके से अनाउंस करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने गलती से अपने बेटे का नाम बता दिया था. शोएब ने उन्हें वीडियो से बेटे का नाम हटाने के लिए भी कहा था, लेकिन वह उस क्लिप को हटाना भूल गई थीं.

ये भी पढ़ें: आधी रात को इस हालत में हॉस्पिटल पहुंची थीं Dipika Kakar, दर्द से हुईं परेशान, डिलीवरी वीडियो में टेंशन में दिखे पति Shoaib Ibrahim

दीपिका ने 21 जून को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. प्रीमेच्योर बेबी होने के कारण उसे 18-20 दिनों तक एनआईसीयू में रखा गया. इस दौरान कपल अपने बच्चे को लेकर काफी परेशान थे. हालांकि वो लगातार अपने फैंस के साथ बेटे की हेल्थ अपडेट को व्लॉग के जरिए शेयर करते रहे हैं. वहीं कुछ दिन पहले ही शोएब और दीपिका अपने बेटे को लेकर घर वापस लौट आए.

देखें व्लॉग:

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim son name Ruhaan means kind-hearted compassionate spiritual latest youtube vlog
Short Title
Dipika Kakar ने आखिरकार रिवील किया बेटे का नाम,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim
Caption

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim

Date updated
Date published
Home Title

Dipika Kakar ने आखिरकार रिवील किया बेटे का नाम, इस कारण पहले डिलीट कर दिया था व्लॉग