डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन सबा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कुछ दिन पहले दीपिका की ननद सबा (Shoaib Ibrahim sister Saba) ने अपने व्लॉग में बताया है कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद अब सबा ने बताया कि उनका मिसकैरेज हो गया है. सबा और उनके पति सनी ने खुद अपने व्लॉग में ये बुरी खबर चाहने वालों के साथ शेयर की है. इस व्लॉग को देख लोग उन्हें हिम्मत देते नजर आ रहे हैं.
सबा इब्राहिम 6 हफ्ते प्रेग्नेंट थीं पर अब उन्होंने अपना बेबी खो दिया है. शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने नवंबर में सनी से शादी की थी और ये उनका पहना बच्चा था. व्लॉग में खालिद नियाज उर्फ सनी ने कहा, 'सबा डॉक्टर के पास अंदर गई तो कुछ देर बाद मुझे भी बुलाया गया. डॉक्टर ने मुझे बताया कि बच्चे के दिल की धड़कन नहीं है.' सनी ने इसे लाइफ का सबसे खराब पल बताया. उन्होंने कहा 'अल्लाह की मर्जी थी. ये हमने मान लिया है.'
बता दें कि सबा को PCOS था जिसके कारण वो काफी दिक्कतों का सामना कर रही थीं. उन्हें डॉक्टरों ने पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी थी. अपने व्लॉग में सबा और सनी ने बताया कि उन्होंने डॉक्टरों की सारी बातें सुनी और उन्हें मानी थी पर जब वो स्कैन के लिए गए तो उन्हें पता चला कि उनके बच्चे की हार्ट बीट सामान्य नहीं है और उन्हें गर्भपात यानी अबॉर्शन की सलाह दी गई.
ये भी पढ़ें: Fact Check: Dipika Kakar बन गईं मां, अस्पताल से सामने आई बच्चे की पहली Photo?
वहीं बात करें दीपिका कक्कड़ की तो वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. वो आए दिन अपने व्लॉग के जरिए हेल्थ से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं. वहीं भाई भाभी की तरह सबा भी व्लॉग बनाती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी बातें अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं.
देखें नया Vlog:
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shoaib Ibrahim की बहन पर टूटा दुखों का पहाड़, हुआ मिसकैरेज, व्लॉग में छलका दर्द