डीएनए हिंदी: कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) फेम एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है. अभिनेता और उनकी पत्नी ने बुधवार सुबह इस बारे में ऐलान किया. धीरज ने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा की और उनके दोस्तों, साथ काम करने वालों और फैंस की तरफ से कमेंट बॉक्स में बधाई संदेश की बारिश हो गई. धीरज ने एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमे लिखा, "हम अपने बच्चे का वेलकम करने की घोषणा करते हुए खुशी से भर गए हैं. 10-08-2022. प्राउड मम्मी-पापा विन्नी और धीरज." उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर कैप्शन दिया, "इट्स ए बॉय."
धीरज और विन्नी इस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. बीते दिनों धीरज ने अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था. धीरज ने 2 अप्रैल 2022 को विन्नी के प्रेग्नेंट होने की बात को साझा किया. बाद में 16 मई 2022 को विन्नी के लिए गोद भराई की रस्म भी हुई थी. इस दौरान की वह काफी प्यारी नजर आ रही थीं.
ये भी पढ़ें - फिल्मी अंदाज में एंट्री करने वाले प्रोफेसर, दो लाइफलाइन के बाद भी नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब
धीरज ने हाल ही में कुंडली भाग्य से ब्रेक लिया, जहां उन्हें मुख्य किरदार करण लूथरा के रूप में देखा जाता है. वह जल्द ही डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लेंगे. वह एक नए शो शेरदिल शेरगिल में भी नजर आएंगे.
उन्होंने हाल ही में शो का टीजर शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा, "राज और मनमीत है एक दूसरे से एकदम अलग हैं. ये कहानी है एकदम हटके है. शेरदिल शेरगिल जल्द ही पर आ रहा है." शो में धीरज के अपोजिट सुरभि चंदना नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें - Urfi Javed ने फिर लगाई Chahatt Khanna की क्लास, बोलीं- Ex-पति का पैसा बॉयफ्रेंड पर लुटाना...
विन्नी को आखिरी बार वेब सीरीज पति पत्नी और वो में देखा गया था. वह उड़ान, ये है आशिकी, शुभ विवाह, कुछ इस तरह और आठवां वचन जैसे कई टीवी शो में दिखाई दी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kundali Bhagya फेम Dheeraj Dhupar के घर गूंजी किलकारी