डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) दो प्यारी बच्चियों के पेरेंट्स बन चुके हैं. एक्ट्रेस भले ही पर्दे से दूर हैं पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने व्लॉग (Debina Bonnerjee vlogs) के जरिए भी वो आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस के लिए दोनों बच्चियों (Debina Bonnerjee daughters) को संभालना आसान नहीं है पर वो अच्छे से घर और परिवार को मैनेज कर रही हैं. उन्हें कई बार ट्रोल (Debina Bonnerjee trolled) भी किया जाता है. एक बार फिर लोगों ने उन्हें छोटा हाथी कहकर ट्रोल किया पर एक्ट्रेस हमेशा ऐसे लोगों को करारा जवाब देती रहती हैं जो उनका मजाक बनाते हैं.  

देबिना बनर्जी अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ एक्सरसाइज करने पहुंची. हालांकि उनकी दोनों बेटियों घर पर ही थीं. इस दौरान दोनों ने जमकर पसीना बहाया और खूब एक्सरसाइज किया. देबिना ने बताया कि लोग उनके मोटापे का मजाक बनाते हैं और उन्हें छोटा हाथी, मिनी हाथी और भी ना जाने क्या क्या कहते हैं. हालांकि एक्ट्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो इस ट्रोलिंग को मोटिवेशन की तरह देखती हैं.

देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी की दो बेटियां हैं लियाना और दिविशा. कपल अपने व्लॉग में बच्चियों की हर एक हरकत को दिखाते हैं. साथ ही फैंस को पेरेंटिंग की टिप्स देते रहते हैं. बता दें कि देबिना बड़ी बेटी लियाना के जन्म के 7 महिने में दोबारा मां बनी थी. इसको लेकर वो काफी ट्रोल हुई थीं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि आखिर इतनी जल्दी क्या थी, उन्हें अभी अपने पहले बेबी की परवरिश पर ध्यान देना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: 14 महीने की बेटी को स्कूल भेजने पर ट्रोल हुईं ये टीवी एक्ट्रेस, खुद बताया क्यों लिया ये फैसला

हालांकि कपल अपनी बच्चियों का अच्छे से ख्याल रख रहा है और उनकी हर जरूरत का ख्याल रख रहा है. दोनों बच्चियों के जन्म के बीच ज्यादा गैप ना होने के कारण एक्ट्रेस को वेट मैनेज करने का समय नहीं मिल पाया पर अब वो अपनी हेल्थ का ध्यान रख रही हैं और लगातार वेट लॉस के लिए एक्सरसाइज कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Debina Bonnerjee ने अस्पताल में शूट करवाया था डिलिवरी का वीडियो, बताया क्या होती है पूरी प्रॉसेस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Debina Bonnerjee TROLLED pregnncy weight gain chota haathi mini haathi reacts workout enjoying motherhood
Short Title
देबिना बनर्जी को ट्रोल्स ने कह दिया 'छोटा हाथी',
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Debina Bonnerjee
Caption

Debina Bonnerjee

Date updated
Date published
Home Title

देबिना बनर्जी को ट्रोल्स ने कह दिया 'छोटा हाथी', एक्ट्रेस ने यूं लगाई लताड़