डीएनए हिंदी: टीवी के मशहूर फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले एक दशक से भी ज्यादा वक्त से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. वहीं, इस दौरान ये शो कई बदलावों से भी गुजरा है. इन्हीं में से एक बदलाव शो पर 'दयाबेन' (Dayaben) को लेकर भी देखने को मिला था. कई सालों से दर्शक 'दयाबेन' का सिर्फ इंतजार ही कर रहे हैं. वहीं, अब उनका ये इंतजार खत्म ही होने वाला है. इस शो के हाल ही में सामने आए एक प्रोमो में 'दयाबेन' की पहली झलक देखने को मिल गई है. इसमें 'जेठलाल' (Jethalal) की एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते काफी दिनों से जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. कुछ समय पहले ऐसी चर्चाएं हो रही थीं कि शैलेश लोढ़ा ने नाराज होकर ये शो छोड़ दिया है. ऐसे में मेकर्स लगातार इस कोशिश में लगे हुए हैं कि दर्शकों की शो में दिलचस्पी खत्म ना हो. यही कारण है कि उन्होंने 'दयाबेन' के किरदार को शो में वापस लाने का फैसला किया है. शो के निर्माता असित मोदी ने एक इंटरव्यू में पहले ही कंफर्म कर दिया था कि वो दयाबेन को वापस ला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेकर्स से हुई ये बड़ी गलती, ट्रोलिंग के बाद मांगी माफी

 

 

Disha Vakani लौटेंगी या नहीं?

इस शो का हाल की नें एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें देखने को मिल रहा है की सुंदर वीरा, जेठालाल को फोन करता है और कहता है कि 'बहना गोकुलधाम में वापस आ रही है'. ये सुनकर जेठालाल खुशी से उछल पड़ते हैं. उन्हें पहले तो यकीन ही नहीं होता है कि दया वाकई वापस आ रही है लेकिन दो-तीन बार पूछने के बाद जेठा यकीन कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बिकिनी से मिनी ड्रेस तक, खूब वायरल हुईं 'बबीता जी' ये 5 बोल्ड PHOTOS

सामने आए प्रोमो में सबसे पहले एक महिला के पैरों की ओर फोकस किया जाता है जो चल रही होती है. पिछले कई सालों में ये 'दयाबेन' की पहली झलक है. वहीं, प्रोमो में सुंदर वीरा कहता है कि वो खुद बहना को लेकर आ रहा है तो जेठालाल की खुशी देखने लायक होती है. हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हो सका है कि दिशा वकानी ही इस रोल में लौटेंगी या कोई नई एक्ट्रेस आएंगी. वहीं, शो के पोस्टर में अभी भी दिख रही दिशा की फोटो बताती है कि ये रोल उन्हे ही वापस मिल गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dayaben appeared in taarak mehta ka ooltah chashmah latest promo jethalal jumps in excitement
Short Title
Dayaben की पहली झलक ने फैंस को किया दीवाना, TMKOC का नया प्रोमो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Dayaben
Caption

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में Dayaben की पहली झलक

Date updated
Date published
Home Title

Dayaben की पहली झलक ने फैंस को किया दीवाना, TMKOC का नया प्रोमो वायरल