टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई रहती हैं. 2024 में उनकी दूसरी शादी टूटी है, जो कि उन्होंने केन्या बेस्ड निखिल पटेल (Nikhil Patel) से की थी. निखिल और दलजीत ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे, जिसके लेकर दोनों लंबे वक्त तक सुर्खियों में बने रहे. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपनी पहली शादी और पहले पति शालीन भनोट (Shalin Bhanot) संग तलाक को लेकर बात की है और यह भी बताया है कि शादी टूटने के बाद उनकी कैसी हालत हो गई थी.
दरअसल, स्क्रीन के डियर मी के साथ दलजीत ने शालीन भनोट को लेकर बात की. उन्होंने कहा, '' नच बलिए जीतने के कुछ महीनों के बाद हमने शादी कर ली थी. काश मैं शादी से पहले उसे अच्छे से जान पाती. अगर मैं ऐसा करती तो ये सारी चीजें नहीं होती. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी शादी टूटने के बारे में बताया कि इस चीज ने उनपर कैसा असर डाला था. एक्ट्रेस ने कहा, '' मैं दो से तीन साल से ज्यादा वक्त तक इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पाई कि मेरी शादी टूट गई है. तलाक शब्द मेरे साथ सही नहीं बैठता. मैं बस टूट गई थी और रोती थी. उस वक्त बेटा जेडन हुआ था तो चीजें आसान नहीं थी. मैं किसी भी दूर रहती थी, क्योंकि मेरे दिमाग में था कि मैं अभी शादीशुदा थी.
यह भी पढ़ें- 'पहली पत्नी से मेरा तलाक नहीं हुआ', Dalljiet Kaur की FIR के बाद भड़के Nikhil Patel, दिया हैरान करने वाला बयान
इस बीच दलजीत ने ये भी बताया कि शादी टूटने के बाद शालीन और उनका बेटा जेडन लगातार मिलते रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर आप आज शालीन से जेडन की उम्र के बारे में पूछेंगे कि वह कितने साल का है तो उसे नहीं पता होगा.
दूसरी शादी पर दलजीत ने कही ये बात
आपको बता दें कि दलजीत ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से मार्च 2023 में शादी की थी. दलजीत का कहना था कि उन्होंने बेटे जेडन की जिंदगी में एक पिता की कमी को दूर करने के लिए यह फैसला लिया था. एक्ट्रेस ने कहा, '' जेडन मेरी दूसरी शादी के लिए बहुत एक्साइटेड था, क्योंकि उसे हमेशा एक पिता की कमी फील होती थी. खासकर के फादर्स डे जैसे मौकों पर. वह अपने पिता के लिए तरसता था. हालांकि मुझे लगता है कि मैंने उसे फेल कर दिया.
यह भी पढ़ें-Dalljiet Kaur के पूर्व पति Nikhil Patel ने कर ली सगाई, एक्ट्रेस बोली- टेक्निकली ऑलरेडी तुम्हारी एक बीवी है
दलजीत निखिल के बीच हुआ विवाद
बता दें कि 2024 में दलजीत और निखिल पटेल की शादी टूट गई है. दोनों ने बीते साल अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं है. अक्सर ही निखिल और दलजीत एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आए हैं. इसके अलावा इस विवाद के दौरान दलजीत ने अपनी दूसरी शादी की सभी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम से हटा दी हैं. एक्ट्रेस अब अपनी नई लाइफ की शुरुआत कर रही हैं और अपने बेटे पर ध्यान दे रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Shalin Bhanot संग शादी टूटने पर बोलीं Dalljeet Kaur, बताया कैसी हो गई थी तलाक के बाद हालत