दलजीत कौर(Dalljeet Kaur) टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अक्सर अपनी दूसरी शादी के बाद से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने बीते साल दूसरी बार शादी की और उसके बाद अपने बेटे जेडन के साथ पति निखिल पटेल संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं. हालांकि वह हाल ही में भारत वापस लौटी हैं. एक्ट्रेस के भारत वापस लौटने के बाद उनके तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.  इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम बायो से पटेल सरनेम हटा दिया था और निखिल पटेल संग अपनी कई तस्वीरें भी हटा दी थीं. जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस के पति संग अलग होने को लेकर अफवाह उड़ानी शुरू कर दी. इन सभी चीजों के बीच एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. 

निखिल और दलजीत की सोशल मीडिया को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है और इन सभी के बीच दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. दलजीत के प्रवक्ता ने कपल के अलग होने की खबरों को लेकर रिएक्ट किया है और बताया है कि एक्ट्रेस अपने परिवार में किसी इमरजेंसी के कारण भारत वापस लौटी हैं. दलजीत की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मैं यह कहती हूं कि दलजीत और जेडन(उनका बेटा) इस समय दलजीत के पिता की सर्जरी के लिए भारत में हैं और उसके बाद उनकी मां की भी सर्जरी है. जिसके लिए उन्हें उनके पास रहना जरूरी था. इसके अलावा मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि दलजीत फिलहाल किसी भी चीज पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी क्योंकि तस्वीर में बच्चे हैं. प्लीज उनके बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करें और प्लीज इसे एकमात्र बयान मानें जो वह देना चाहती हैं. 

ये भी पढ़ें-TBMAUJ Box Office Collection Day 1: Shahid-Kriti की फिल्म की धीमी रही शुरुआत, पहले दिन कर पाई बस इतने करोड़ का कलेक्शन

दलजीत ने बताई भारत लौटने की वजह

दलजीत ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि मेडिकल इमरजेंसी स्थिति के अलावा, वह अपने बॉलीवुड डेब्यू के प्रमोशन के लिए रुकी हैं. मेरी पहली फिल्म दशमी रिलीज हुई और हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू हुआ. मैं यहां प्रीमियर के तर्क के साथ आई हूं, लेकिन भारत में रहने का मेरा असली कारण मेरे पिता के घुटने की सर्जरी है. वह बैंगलोर में है और समय सही था और यह सब कुछ से मेल खाता था. मैंने फैसला किया कि मैं पहले यहां आऊंगी और प्रीमियर में भाग लूंगी, फिर बैंगलोर वापस जाउंगी और प्रीमियर में भाग लेंगे, फिर बैंगलोर वापस जाएंगे और अपने पिता की देखभाल करूंगी. यह सफर काफी हेक्टिक है. 

ये भी पढ़ें-Dalljiet Kaur: दूसरी शादी पर Shalin Bhanot की EX वाइफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'मेरा बेटा पिता के लिए तरसता था'

साल 2023 में निखिल संग हुई थी शादी

दलजीत और निखिल की शादी 18 मार्च 2023 को हुई थी. बता दें कि निखिल से पहले दलजीत ने 2009 में एक्टर शालीन भनोट संग शादी की थी. कपल का एक बेटा है जेडन. वहीं, दलजीत ने शालीन के ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और इसके बाद साल 2015 में कपल ने तलाक ले लिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Dalljiet Kaur React Amid Separation Rumor After Removing Nikhil Patel Surname And Photos from Instagram
Short Title
अलगाव की खबरों के बीच Daljeet Kaur ने डिलीट किया पति का सरनेम और तस्वीरें, भारत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dalljiet Kaur, Nikhil Patel
Caption

Dalljiet Kaur, Nikhil Patel

Date updated
Date published
Home Title

Dalljiet Kaur ने डिलीट किया पति का सरनेम और तस्वीरें, भारत लौटने की एक्ट्रेस ने बताई अहम वजह

Word Count
548
Author Type
Author