साल 1998 में शुरू हुआ शो CID, भारत ही नहीं दुनियाभर फेमस हो गया था. इसके 1547 एपिसोड आए थे और आखिरकार साल 2018 में ये शो ऑफ एयर हो गया था. बावजूद इसके लोग ऑनलाइन इसके पुराने एपिसोड्स देखते थे. हालांकि फैंस की डिमांड को देखते हुए इसे 2024 में फिर से शुरू किया गया था. अब खबरें आ रही हैं कि शो में एसीपी प्रद्युमन (CID ACP Pradyuman, actor Shivaji Satam) का अहम किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम शो में नजर नहीं आएगे. उनके किरदार की मौत होने वाली है. इसपर शिवाजी ने चुप्पी तोड़ी है.
CID के एक्टर शिवाजी साटम ने आखिरकार शो से अपने बाहर निकलने की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर ने शो छोड़ने का फैसला किया है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मेकर्स सीरीज में उनके किरदार को मार सकते हैं. मिड-डे ने शिवाजी साटम से उनके शो से निकलने की खबर की पुष्टि करने के लिए संपर्क किया. पोर्टल की मानें तो एक्टर इस समय छुट्टियों पर हैं और उन्हें ऐसी किसी भी खबर की जानकारी नहीं है.
उन्होंने न्यूज पोर्टल से कहा 'मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं पता कि यह किरदार शो से बाहर होगा या नहीं. फिलहाल मैं लंबी छुट्टियों का आनंद ले रहा हूं और मुझे सीआईडी की भविष्य की शूटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.'
ये भी पढ़ें: CID का ये इंस्पेक्टर एक्टिंग छोड़ा बना प्रोफेसर, जानें कहां हैं एसीपी प्रद्युम्न और दया?
सोनी टीवी का शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि आने वाले एपिसोड में एक बम ब्लास्ट होगा जिसमें एसीपी प्रद्युमन की जान चली जाएगी. फैंस इस न्यूज से काफी परेशान है. उन्हें लग रहा है कि शिवाजी साटम अब सीरियल में कभी नजर नहीं आएंगे.
शिवाजी साटम 1998 में शो की शुरुआत से ही एसीपी प्रद्युमन की भूमिका में नजर आए थे. उनपर कई मीम भी बने और उनके तमाम डायलॉग फेमस हुए थे जिसमें 'दया कुछ तो गड़बड़ है' काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था.
ये भी पढ़ें: ये हैं TV के सबसे लंबे समय तक चलने वाले 8 शोज
अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

CID Acp Pradyuman actor Shivaji Satam
'दया कुछ तो गड़बड़ है' CID के ACP प्रद्युमन की होगी मौत! खुद एक्टर ने कही ये बड़ी बात