डीएनए हिंदी: Chahatt Khanna-Urfi Javed: ऐसी कई हस्तियां रही हैं जिन्होंने अपने कपड़ों से लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है, इन हस्तियों में उर्फी जावेद एक हैं. उर्फी जावेद को अतरंगी स्टाइल सेंस के लिए कभी उन्हें तारीफे मिलती हैं तो कभी उन्हें ताने भी मिलते हैं. अब टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद के स्टाइल स्टेटमेंट को 'सस्ती पब्लिसिटी' बताया है. जिसके जवाब में बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट ने चाहत खन्ना के पिछले दो तलाक को लेकर ताने मारे हैं.

उर्फी जावेद की सोशल मीडिया एक्टिविटी आए दिनों खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद मस्टर्ड ड्रेस में नजर आई थीं, जिसे देखने के बाद चाहत खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं. उन्होंने लिखा, "इस तरह से कौन पहनता है? वह भी सरेआम सड़क पर? मतलब कोई भी सड़क पर अपने कपड़े उतार देगा तो मीडिया उसे सेलिब्रिटी बना देगी? क्या मीडिया इतनी कमजोर है? इस चीप पब्लिसिटी और इस दौर में मीडिया को खरीदना आसान है. यह चीप शो आप हमारी अगली पीढ़ी के लिए प्रमोट कर रहे हो. कोई भी पैसे देगा या कुछ करेगा या फिर न्यूड ही हो जाएगा तो आप इसे कवर करेंगे. यह बेहद शर्मनाक है भगवान आपको सद्बुद्धि दें."

ये भी पढ़ें - KBC 22 सालों से लोगों के दिलों पर कर रहा राज, 13 सीजन में मिले 23 करोड़पति

चाहत की बाते उर्फी को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगीं और उन्होंने अपने अंदाज़ में चाहत को जवाब देना सही समझा. सोशल मीडिया के इस वॉर में अपना दाव खेलते हुए उर्फी ने भी चाहत की एक बैकलेस तस्वीर शेयर कर एक बड़ी बात कह दी है.

ये भी पढ़ें - अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, अनुज के साथ कर दिया जाएगा घर से बेदखल

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर चाहत खन्ना की एक बैकलेस फोटोशूट की तस्वीर को भी शेयर कर टीवी एक्ट्रेस के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, "कम से कम मैं अपने पैसे कमाती हूं, अपने दो एक्स हसबैंड की एलिमनी पर नहीं जी रही हूं. चाहत खन्ना मैं तुम्हारे पास तुमसे पूछने नहीं आ रही हूं कि तुम अपनी जिंदगी कैसे जी रही हो. समझ नहीं आता इन आंटियों को मुझसे क्या तकलीफ है."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chahatt Khanna called Urfi Javed dress classless got taunts about the last two divorces in response
Short Title
Chahatt Khanna ने Urfi Javed की ड्रेस को बताया 'क्लासलेस'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Chahatt Khanna and Urfi Javed: चाहत खन्ना और उर्फी जावेद
Caption


Chahatt Khanna and Urfi Javed: चाहत खन्ना और उर्फी जावेद

Date updated
Date published
Home Title

Chahatt Khanna ने Urfi Javed की ड्रेस को बताया 'क्लासलेस', जवाब में मिले ये ताने