डीएनए हिंदी: 'द सर्पेंट' और 'बिकनी किलर' (Bikini Killer) जैसे नामों से बदनाम चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) हाल ही में एक बार फिर से जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सीरियल किलर को जेल से रिहा किया जाएगा. इस फ्रांसीसी सीरियल किलर पर बेब सीरीज और फिल्म भी बन चुकी है. चार्ल्स, 1970 के दशक में एशिया भर में सीरियल किलिंग्स को अंजाम दे चुका है. उसने कई शागिर्द भी बनाए थे और एक दौर में एक लड़की उसकी गर्लफ्रेंड के तौर पर खूब वायरल हुई थी. इस लड़की का नाम निहिता बिस्वास (Nihita Biswas) था और वो मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में भी नजर आ चुकी है.
कैसे हुआ था प्यार
निहिता बिस्वास मूल रूप से नेपाल की थीं और उन पर शोभराज दिल हार बैठा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निहिता अक्सर उससे मिलने जेल जाती थीं और इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी शादी का दावा भी किया गया था. हैरानी की बात ये भी है कि उस वक्त निहिता 21 साल की थीं और चार्ल्स 64 की उम्र के थे. निहाता ने मीडिया में आकर सबके सामने ऐलान कर दिया था कि वो शोभराज से प्यार करती है.
ये भी पढ़ें- Police File: बिकनी किलर Charles Sobhraj जिसे खूबसूरत औरतों के कत्ल का था शौक
Bigg Boss में नजर आ चुकी हैं निहिता
निहिता बिस्वास रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आई थीं. वो इस शो के पांचवें सीजन का हिस्सा बनी थीं. उस वक्त बिग बॉस को अभिनेता संजय दत्त होस्ट करते थे. उन्होंने कई बार शो में भी कहा था कि उनके बॉयफ्रेंड और कथित पति पर लगाए गए आरोप गलत हैं.
ये भी पढ़ें- Dubai में हिरासत में लिए जाने के बाद Urfi Javed ने किया पहला पोस्ट, देखकर हैरान रह गए लोग
हालांकि, फिर भी कंटेस्टेंट्स निहिता को खूब ट्रोल करते थे. बता दें कि चार्ल्स शोभराज पर 'मैं और चार्ल्स' नाम से बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें एक्टर रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे और इस फिल्म में ऋचा चड्ढा ने निहिता का रोल निभाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिकिनी किलर Charles Sobhraj की गर्लफ्रेंड बिग बॉस में आ चुकी हैं नजर, जानें कौन हैं Nihita Biswas