बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को लेकर अब लोगों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ गई है कि इस सीजन का विनर कौन होगा. 19 जनवरी यानी रविवार को रियालिटी शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के विनर का खुलासा करेंगे. पर क्या आप जानते हैं कि पहले सीजन का विनर कौन था और तब प्राइज मनी के तौर पर उन्हें कितनी रकम मिली थी. साथ ही जानते हैं कि सालों बाद वो विजेता क्या कर रहे हैं.
टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले शो बिग बॉस का इतिहास लगभग 19 साल पुराना है और अब हम आपको पहले सीजन के बारे में बताते हैं. इस शो की शुरुआत साल 2006 में हुई थी और ये सबसे पहले सोनी इंटरटेनमेंट पर प्रसारित हुआ था. पहले सीजन की शुरुआत नवंबर 2006 से हुई और 86 दिन के बाद जनवरी 2007 को ये खत्म हुआ. इस सीजन में होस्ट अरशद वारसी थे. वहीं विनर एक्टर राहुल रॉय थे.
कौन हैं राहुल रॉय?
राहुल रॉय बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने 1990 में फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड में एंट्री की थी और ये फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म के गानों से लेकर राहुल के अंदाज तक के आज भी लोग दीवाने हैं. हालांकि इसके बाद उनके दिन कुछ अच्छे नहीं रहे. बताया जाता है कि जब फिल्में नहीं मिलीं तो साल 2006 में राहुल रॉय टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री ली. उन्होंने ये शो जीत भी लिया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले में जगह बनाने के लिए Eisha Singh दे रही हैं मेकर्स को मोटी रकम? परिवार ने बताया सच
कितनी थी प्राइज मनी?
राहुल रॉय को बिग बॉस सीजन 1 जीतने के बाद 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी. इसके साथ चमचमाती ट्रॉफी भी मिली थी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss के इतिहास के ये 17 विनर्स, अब किसके सिर सजेगा सीजन 18 का ताज?
मुश्किलों भरी रही Rahul की लाइफ
2020 में राहुल रॉय को स्ट्रोक हुआ और फिर दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर कुछ समय के लिए partially paralysed हो गए थे और उन्हें काफी परेशानियां हुई थीं. 2023 में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक बातचीत में, उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पास अपने मेडिकल बिल पे करने के लिए भी पैसे नहीं थे तब सलमान खान उनकी मदद के लिए आए थे. फिर 2023 में, राहुल रॉय एक एक्टर और एक निर्माता के रूप में फिल्मों में लौट आए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rahul Roy
किसने जीता था Bigg Boss का पहला सीजन, कितनी मिली थी प्राइज मनी, जानें 19 साल बाद क्या कर रहा है वो विनर