इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) को लेकर जबरदस्त चर्चा है. इस शो के होस्ट को लेकर काफी समय से सस्पेंस बना हुआ था, जो आज खुल गया है. हाल ही में इस शो का पहला पोस्टर शेयर कर दिया गया है और पहली झलक के साथ ही ये खुलासा कर दिया गया है कि शो के होस्ट अनिल कपूर (Anil Kapoor) ही होंगे. शो के पोस्टर में अनिल कपूर धांसू लुक में दिखाई दे रहे हैं और इसके साथ ही BB OTT 3 के पोस्टर में शो की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है.
जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) का पहला लुक शेयर किया गया है, जिसमें होस्ट अनिल कपूर का सस्पेंस खोल दिया गया है और उनका लुक भी रिवील कर दिया गया है. सामने आए पोस्टर में अनिल कपूर किसी शतरंज के खिलाड़ी की तरह अगली चाल से पहले सोच में डूबे दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि 'अनिल कपूर कुछ एक्स्ट्रा झकास करने वाले हैं'. इस पोस्टर में शो की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. यहां देखें सेलेब्रिटी रिएलिटी शो का ये धांसू फर्स्ट पोस्टर-
यह भी पढ़ें- सलमान खान के अलावा ये 8 बॉलीवुड सेलेब्स कर चुके हैं बिग बॉस को होस्ट
इस पोस्टर को शेयर करते हुए ऐलान कर दिया गया है कि ये रिएलिटी शो इसी महीने यानी जून की 21 तारीख को प्रीमियर किया जाएगा. शो की पहली झलक फैंस को बहुत पसंद आई है और अनिल कपूर को होस्ट के तौर पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि सबसे पहले सीजन के होस्ट करण जौहर थे और इसके बाद सलमान खान ने शो होस्ट किया था. शो के तीसरे होस्ट अनिल कपूर होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss OTT 3 की रिलीज डेट का ऐलान, Anil Kapoor के धांसू लुक ने मचाया तहलका