डीएनए हिंदी: यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से ज्यादा चर्चा में रहते हैं. हालांकि पॉपुलैरिटी के साथ उनका नाता विवादों (Elvish Yadav controversy) से भी जुड़ गया है. बीते दिनों ड्रग्स केस में उनका नाम आया था और रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने को लेकर कई चौंकाने वाले आरोप लगे थे. अब खबर आई थी कि वैष्णो देवी के दर्शन करने गए एल्विश और उनकी टीम पर हमला हो गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Elvish Yadav viral video) हो रहा है. इस मामले पर एल्विश ने खुद रिएक्ट किया है.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें अचानक कोई कैमरा लेकर एल्विश यादव से बात करने आता है. इसके बाद फाइट शुरू हो जाती है, जो मारपीट में बदल जाती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर के दोस्त राघव को गुस्से भरी भीड़ के साथ देखकर एल्विश वहां से भाग जाते हैं. ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. हालांकि अब एल्विश ने उन न्यूज रिपोर्ट को खारिज कर जवाब दिया है.
एल्विश यादव ने एक न्यूज रिपोर्ट पर रिस्पॉन्स देते हुए लिखा 'जब तक ऐसी खबरें वाले जिंदा हैं फेक नैरेटिव चलते रहेंगे. मेरे पे हाथ उठाने वाले जिस दिन पैदा होंगे, कलयुग का अंत आ जाएगा.' बताया जा रहा है कि एक शख्स उनकी फोटो लेने आर इंटरव्यू की रिक्वेस्ट लेकर आया था लेकिन मना करने पर लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav के साथ अब वैष्णो देवी में हुआ नया कांड, भीड़ से पिटते पिटते बचे यूट्यूबर
इससे पहले बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी और रेव पार्टी आयोजित करने का आरोप लगा था. इसे लेकर उनसे पूछताछ का सिलसिला भी जारी रहा. एल्विश को काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि वो लगातार इस बात से इनकार करते रहे और खुद को निर्दोष बताया था. बावजूद इसके एल्विश के चाहने वालों की कमी नहीं है. इंस्टा से लेकर यूट्यूब पर एल्विश को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav सांपों की तस्करी विवाद मामले में Avinash Sachdev ने कसा तंज, यूट्यूबर को लेकर कह दी बड़ी बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वैष्णो देवी में Elvish Yadav के साथ हुई मारपीट? यूट्यूबर ने अब खुद बताई सच्चाई