डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss Ott 2) अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. लगातार शो में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाईयां देखने को मिल रही है. वहीं, बीते एपिसोड में फलों के टास्क के बाद पूजा भट्ट(Pooja Bhatt) अभिषेक मल्हान(Abhishek Malhan) पर काफी नाराज नजर आई थीं.  इस दौरान पूजा रोते हुए नजर आई थीं. इसके बाद वहीं हाल ही के एपिसोड में अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव(Avinash Sachdev) के बीच एक बड़ी बहस देखने को मिली है. हालांकि एपिसोड के आखिर में जिया शंकर (Jiya Shankar) और अभिषेक मल्हान एक साथ बैठ कर बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. 

जिया अभिषेक से जैद हदीद के साथ उनकी बातचीत के बारे में बात करते हुए नजर आती हैं. इसपर अभिषेक कहते हैं ज्यादा कुछ नहीं लेकिन हम आम तौर आपके बारे में बात कर रहे थे, हमें पता होना चाहिए कि कुछ लोग आपके साथ क्यों है.  उन्होंने मुझसे कहा कि सेफ रहो. उस स्थिति में तो नहीं लेकिन मुझे पता होना चाहिए कि कुछ लोग मेरे साथ क्यों है. 

जैद ने अभिषेक से सेफ रहने को कहा

वहीं, जिया ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह घर से बाहर जाने के बाद शो देखेंगे और उम्मीद है कि कोई उनके लिए शो का ट्रांसलेट करेगा. तभी उसे समझ आएगा कि मैंने उसके बारे में कभी कोई गलत बात नहीं कहा. उन्होंने आपसे सेफ रहने के लिए कहा?

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott 2 में मनीषा रानी और बेबिका के बीच हुई घमासान लड़ाई, बचाव में अभिषेक ने धुर्वे को कहा-घटिया

अभिषेक को नहीं जिया पर भरोसा

इसके बाद अभिषेक ने जिया से कहा देखें तो मेरे मन में भी कुछ बाते हैं और मुझे किसी पर भरोसा करने में टाइम लगता है, मैं आपके बारे में बात नहीं कर रहा हूं. मैं भी यही कह रहा था कि जब खेल की बात आएगी तो मैं किसी भी टाइम पर सबसे पहले जिया, मनीषा और एल्विश को ही चूज करूंगा.  इस पर जिया बीच में कहती हैं कि अभिषेक मुझे बहुत बुरा लगेगा कि तुम कहोगे कि इतने टाइम में तुम्हें मुझ पर भरोसा नहीं है. आप न कह सकते हैं क्योंकि मैं भी आपको पर्सनल तौर पर इतनी अच्छी तरह से नहीं जानती हूं, क्योंकि हमने कभी एक साथ बैठकर एक दूसरे से बात नहीं की है. शुरू में भी जब मनीषा आकर बैठती थी तो मैं कुछ बातें कहती थी जो बाद में मनीषा लड़ाई में कहती थी कि जिया ने ये किया या वो किया. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: इस वजह से फूट-फूटकर रोने लगी Aashika Bhatia, कंटेस्टेंट के बुरे बर्ताव पर फूटा पूजा भट्ट का गुस्सा

मनीषा करती है आग में तेल डालने का काम

जिया ने आगे कहा कि वह किसी भी हालात में ज्यादा तेल डालने की कोशिश कर रही होती है. तो उसके बाद से मैंने तुम्हारे पास बैठना बंद कर दिया है. वहीं, अगर आसपास मनीषा होती है तो मैं उस वक्त बात नहीं करूंगी. ऐसा नहीं है कि मैंने मनीषा से इस बारे में बात नहीं की है, लेकिन अब वह मुझे जानने की कोशिश कर रही है. वहीं, मनीषा अभिषेक और जिया की सारी बातें सुन लेती हैं और इस बारे में एल्विश को बताती है कि जिया का कहना कि वो मेरे सामने बाते नहीं करेगी, क्योंकि वो किसी भी सिचुएशन में तेल डालने का काम करती है. 

फिनाले की ओर बढ़ रहा शो

वहीं, आपको बता दें कि अभिषेक मल्हान को बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में जगह मिल गई है. अभिषेक पूजा भट्ट को हराकर पहले फाइनलिस्ट बन गए है. शो फिलहाल काफी दिलचस्प मोड़ पर चल रहा है और देखना होगा कि वीकेंड के वार अब किस कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss Ott 2 Jiya Shankar Talk With Abhishek Malhan About Manisha Rani Says She Put Oil on Heated Situation
Short Title
Jiya Shankar को हुई Manisha Rani से परेशानी, अभिषेक मल्हान के सामने रखी दिल की ब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jiya Shankar Abhishek Malhan Manisha Rani
Caption

Jiya Shankar Abhishek Malhan Manisha Rani

Date updated
Date published
Home Title

Jiya Shankar को हुई Manisha Rani से परेशानी, अभिषेक मल्हान के सामने रखी दिल की बात, बोलीं- वो आग में तेल डालती है

Word Count
644