डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. शो फिनाले के बेहद करीब है और घर में सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. ऐसे में घर के सदस्यों के बीच की इक्वेशन साफ हो गई है. कुछ लोग करीब आ रहे हैं और कुछ करीबी दूर जा चुके हैं. तगड़े कॉम्पिटीशन के बीच हाल ही में 'फुकरा इंसान' यानी अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) बीमार पड़ गए हैं. उनकी अचानक तबीयत खराब हुई तो यूट्यूबर की खास दोस्त मनीषा रानी (Manisha Rani) भी परेशान हो गईं लेकिन मनीषा ने जो सूझ- बूझ दिखाई उसके लिए उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं.
Abhishek Malhan की मदद को आगे आईं Manisha Rani
दरअसल, हाल ही में अभिषेक मल्हान की तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें बॉडी पेन हो रहा था. हालत बिगड़ता देख अभिषेक को मेडिकल रूम में भेजा गया. वहां से उन्होंने दवाई ली लेकिन अभिषेक को फिर भी आराम नहीं मिल रहा था. वो परेशान हो रहे थे और ये सब देखकर मनीषा भी परेशान हो गईं और उन्होंने अपने खास दोस्त की मदद करने का फैसला लिया. मनीषा ने अभिषेक के शरीर पर लहसुन और नारियल का गर्म तेल लगाया और उनका ये नुस्खा काम आ गया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: लीक हुआ शो का वोटिंग ट्रेंड? अब घर से बाहर होगा ये सदस्य
क्या था वो घरेलू नुस्खाय़
अभिषेक को आराम मिला तो उन्होंने उन्होंने मनीषा से पूछा कि उन्होंने क्या लगाया था. इस पर मनीषा ने बताया कि उनके घर में कोई बीमार होता है तो उसे सरसों के तेल में लहसुन डालकर गर्म किया जाता है और उससे मालिश की जाती है. मनीषा ने कहा कि बिग बॉस के घर में सरसों का तेल नहीं था इसलिए नारियल का तेल लगाया.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस से बाहर आते ही बदले जैड हदीद के सुर, आकांक्षा को अब बताया 'बेहतरीन किसर'
Abhishek Malhan हुए इंप्रेस
ये सब सुनकर अभिषेक इंप्रेस हो गए और उन्होंने जाकर मनीषा को गले लगा लिया और मनीषा से कहा कि 'तुम बहुत सही हो, ऐसी ही रहना'. अभिषेक और मनीषा की जोड़ी को वैसे भी लोग पसंद करते हैं लेकिन इस मोमेंट के बाद कई लोगों ने तो दोनों का नाम साथ में जोड़ना शुरू कर दिया है और इसे AbhiSha बना दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss OTT 2 के फिनाले से पहले बिगड़ी Abhishek Malhan की तबीयत, दवाई नहीं मनीषा आईं काम