डीएनए हिंदी: बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) फेम एक्ट्रेस कीथ सिकेरा और रोशेल राव (Rochelle Rao and Keith Sequeira) के घर नन्ही बिटिया का जन्म हुआ है. द कपिल शर्मा में नजर आ चुकीं रोशेल ने एक बेटी को जन्म दिया है. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी (Rochelle Rao and Keith Sequeira baby girl) को एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. रोशेल और कीथ बेसब्री मैटरनिटी शूट को लेकर चर्चा में थे.
कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने बेबी गर्ल का नाम भी बताया. कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने बेटी का नाम सिकेरा रखा है. इस पोस्ट पर फैंस और सेलिब्रटीज जमकर कपल को बधाई दे रहे हैं और बेबी के लिए दुआएं कर रहे हैं.
मैटरनिटी फोटोशूट हुआ था वायरल
रोशेल राव और कीथ सिकेरा का मैटरनिटी शूट काफी वायरल हुआ था. कपल ने एक साथ काफी रोमांटिक पोज दिए थे. एक-दूसरे के साथ कोजी होते नजर आ रहे थे. उनका बोल्ड अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आया था पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Rahul Vaidya के घर गूंजी किलकारी, गणेश चतुर्थी के मौके पर मां बनीं Disha Parmar
रोशेल और कीथ ने 2 अगस्त 2023 को कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. तस्वीरों में रोशेल पिंक कलर की बिकिनी में नजर आ रही थीं, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं. दूसरी ओर, कीथ मैचिंग शर्ट में उनके साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: इशिता दत्ता-वत्सल सेठ के घर गूंजी किलकारी, शादी के 6 साल बाद 'दृश्यम' एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म
बता दें कि रोशेल राव 'बिग बॉस के सीजन 9' में नजर आई थीं और उनकी यहीं पर एक्टर कीथ सिकेरा से मुलाकात हुई थी. दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली. साल 2018 में कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग की थी और अब रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने शादी के 5 साल बाद पहले बच्चे का भी वेलकम कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss के इस कपल के घर आई खुशखबरी, शादी के 5 साल बाद पहले बेबी का किया वेलकम