बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal) इन दिनों काफी चर्चा में है. वह कभी विवियन (Vivian Dsena) के साथ लड़ाई को लेकर खबरों में होते हैं, तो कभी किसी और कंटेस्टेंट के साथ भिड़ते हुए नजर आते हैं. इन दिनों रजत बिग बॉस के घर में टाइम गॉड बने हुए हैं. वहीं, हाल ही में वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें वह उस कंटेस्टेंट की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं, जो कि घर वालों के सामने अच्छा बनने की कोशिश करता है. 

दरअसल, रजत दलाल प्रोमो में शिल्पा शिरोडकर के डबल स्टैंडर्ड को लेकर बात करते हैं और सभी के सामने उनका पर्दाफाश करते हैं. उन्होंने कहा, '' अगर आज मैं घर से बाहर निकलता हूं, तो मैं शिल्पा शिरोडकर के खिलाफ दिग्विजय राठी को वॉर्निंग देना चाहता हूं. एक तरफ तो वो कहती है कि उसे बातें याद नहीं रहती हैं, लेकिन फिर मुझे समझ नहीं आता है कि वह कैसे बातचीत के बीच में कहीं और की बातें ले आती हैं. ऐसा लगता है कि वह सभी के लिए प्यार के साथ आगे बढ़ रही हैं, लेकिन वह केवल पूरे घर को अपनी तरफ चाहती हैं. उसको अपनी कोई राय नहीं है.

यह भी पढ़ें- कौन है Edin Rose, जो Bigg Boss 18 में लेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?

रजत ने शिल्पा को लेकर कही ये बातें

रजत ने आगे कहा, '' मुझे लगता है कि वह बहुत कैलकुलेटिव, सहजता और मस्ती से खेल रही हैं और पूरा घर उसे देख तो सकता है, लेकिन समझ नहीं पा रहा है. अगर आप उसे 1-2 दिन देखेंगे तो आपको उनके खेल के बारे में बहुत सी बातें पता चलेगा.'' इसके बाद शिल्पा जवाब देती हैं और कहती हैं, '' जब आप सही समय पर सही व्यक्ति से सही बात करते हैं, तो उसका महत्व ज्यादा होता है.

यह भी पढ़ें- Salman Khan ने छोड़ा Bigg Boss 18? अब ये एक्टर करेगा होस्ट!

लोगों ने किए वीडियो पर कमेंट

इस वीडियो पर यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा- उन्होंने शिल्पा के खेल का पर्दाफाश कर दिया. दूसरे ने लिखा- उन्होंने शिल्पा के असली रंग को एक्सपोज कर दिया. तीसरे यूजर ने लिखा- सही कहा, रजत 100 प्रतिशत सही है. एक और यूजर ने लिख- उन्होंने उसके खेल का पर्दाफाश किया, वह भी सही शब्द सही जगह और सही समय के साथ. 

सलमान खोलेंगे करणवीर मेहरा की पोल

इस वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ विक्रांत मैसी और राशि खन्ना शामिल हुए थे. दोनों अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को प्रमोट करने पहुंचे थे. सलमान शिल्पा शिरोडकर के सामने करण वीर मेहरा का भी पर्दाफाश करेंगे और उन्हें बताएंगे कि रजत के खिलाफ टाइम गॉड टास्क हारने के बाद उन्होंने उनके पीठ पीछे क्या बातें की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Slam Shilpa Shirodkar And Give Advice To Digvijay Rathee Watch Video
Short Title
Bigg Boss 18: Shilpa पर फूटा Rajat Dalal का गुस्सा, Digvijay को दे डाली ये सलाह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shilpa Shirodkar, Rajat Dalal
Caption

Shilpa Shirodkar, Rajat Dalal

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 18: Shilpa पर फूटा Rajat Dalal का गुस्सा, Digvijay को दे डाली ये सलाह

Word Count
508
Author Type
Author