बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal) जो अक्सर ही अपने एग्रेसिव बर्ताव को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, वह इन दिनों चाहत पांडे (Chahat Pandey) के साथ अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, हाल ही में एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रजत दलाल चाहत पांडे की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो में रजत दलाल, चाहत पांडे और तजिंदर बग्गा गार्डन एरिया में बैठे हुए हैं. तीनों एक दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान नॉर्मल बातचीत के दौरान चाहत अपनी चप्पल उतारती हैं और रजत की पीठ पर चढ़कर उसकी पीठ पैरों से दबाती हैं. उनकी बातचीत के बीच रजत ने चाहत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, वह अब लड़ाई नहीं करती है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: घरवालों को धमकी देना Rajat Dalal को पड़ा भारी, Salman ने जमकर लगाई क्लास
चाहत ने रजत की तारीफ पर यूं किया रिएक्ट
इसके बाद चाहत ने रजत की बातों पर रिएक्ट किया और कहा, '' हां क्योंकि बिग बॉस ने मुझे रिश्तों के बारे में बताया, इसलिए मैंने चीजों को बदलने और अपने रिश्तों को बेहतर बनाने का फैसला किया. रजत ने आगे कहा, '' मैं यह नहीं कहता कि यह पूरी तरह से यू-टर्न है, लेकिन उतार चढ़ाव इसका एक हिस्सा है. अच्छी बात यह है कि हम दोनों चीजों को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.
Pandey giving massage to Rajat!! ☺️☺️🤗
— Priya Vatsh (@Priyankavatsh) November 29, 2024
Rajat kah raha teen char dino Pandey sahi lag rahi hai 😂😂#Rahat #BBKingRajat #RajatDalal #ChahatPandey #BiggBoss18 #BiggBoss pic.twitter.com/bdDkdnJ9Oh
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कैंसर से लड़ रही Hina Khan को संभालते नजर आए Salman Khan, बोले '1000% तुम ठीक होगी'
चाहत ने रिश्ते सुधारने पर कही ये बात
इसके बाद चाहत ने रजत की बात पर सहमति जताई और कहा, '' हां हम दोनों इस पर काम कर रहे हैं. आप सुधरें, और मैं सुधरूं. ठीक है बग्गा जी? तजिंदर ने इसपर मुस्कुराते हुए कहा, '' मैंने एक महीने पहले भी यही बात कही थी. वहीं, रजत और चाहत के बीच बातचीत से बिग बॉस के फैंस काफी खुश हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Rajat Dalal ने की Chahat Pandey की तारीफ, एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट