सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो के खत्म होने में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं. इस बीच शो में एक और कंटेस्टेंट को एलिमिनेट कर दिया गया है. दरअसल, सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal), विवियन डीसेना (Vivian Dsena), अविनाश मिश्रा (Avinash), ईशा सिंह (Eisha Singh), चाहत पांडे (Chahat Pandey), श्रुतिका (Shrutika) और कशिश कपूर (Kashish Kapoor) थे और वीकेंड का वार के रविवार एपिसोड में इन सभी कंटेस्टेंट में से कशिश कपूर को शो से बाहर कर दिया गया है.
घर से निकलते वक्त कशिश कपूर ने अपने दोनों दोस्तों रजत दलाल और चाहत पांडे को अलविदा कहा. उन्होंने शो के 29वें दिन दिग्विजय राठी के साथ एंट्री ली थी. दिग्विजय राठी को 76वें दिन घरवालों ने मिलकर बाहर कर दिया था और इससे फैंस खासा नाराज थे. कहा जा रहा था कि वोटिंग ट्रेंड्स में दिग्विजय राठी टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक थे. वहीं, अब कशिश के एलिमिनेशन को भी दर्शकों ने गलत बताया है. क्योंकि ईशा सिंह को वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार सबसे कम वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने किया Salman Khan संग गलत बर्ताव, दबंग खान ने दी वॉर्निंग
कशिश के एलिमिनेशन को बताया दर्शकों ने अनफेयर
कशिश के एलिमिनेशन पर लोगों ने रिएक्ट किया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, '' ईशा सिंह को बाहर निकाला जाना चाहिए था. दूसरे ने लिखा, '' यह अनफेयर एविक्शन है. कशिश शो में बने रहने की हकदार थी. बिग बॉस के दर्शकों ने ईशा सिंह को मतलबी स्वभाव के कारण नापसंद किया है और लोगों का कहना है कि वह शो में अभी तक सिर्फ अविनाश के कारण बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- टाइम गॉड टास्क में बिग बॉस 18 के घर में हुआ घमासान, पूल में गिरने से बौखलाए Rajat Dalal, Karan Veer संग हुई हाथापाई
इस दिन होगा फिनाले
रविवार के एपिसोड के दौरान सलमान खान ने घोषणा की, कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा. फिनाले में आमतौर पर ट्रॉफी और विनर खिताब के लिए पांच से छह लोग कंपीट करते हैं और अगले दो हफ्ते में तीन से चार लोगों ने एलिमिनेट होने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bigg Boss 18: Kashish Kapoor के एविक्शन से नाराज हुए फैंस, इस कंटेस्टेंट को करना चाहते थे बाहर