बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फिनाले का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और जल्द ही विनर का खुलासा हो जाएगा. 6 अक्टूबर 2024 को बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 Grand Finale) का प्रीमियर हुआ था और आज इसका फिनाले है. शो को सलमान खान (Salman Khan) होस्ट कर रहे थे, यह उनका मेजबानी करते हुए 14वां सीजन है. इस सो ने तीन महीने से ज्यादा वक्त तक दर्शकों को एंटरटेन किया है.वहीं, शो के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. तो चलिए जानते हैं आप इस शो को कब और कहां देख सकते हैं.
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. शो के विनर को 50 लाख रुपये नकद इनाम मिलेगा. वहीं, कुछ कंटेस्टेंट को पैसों का ऑफर भी दिया जाएगा, जिसके साथ वह बाहर निकलने का ऑप्शन चुन सकते हैं. हालांकि यह ऑप्शन हर सीजन में मौजूद नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: राशन दांव पर लगाकर टाइम गॉड बना ये कंटेस्टेंट, Rajat Dalal-Karan veer के बीच हुई हाथापाई
यहां देख सकेंगे शो
बता दें कि बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात 9.30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. शो 2.5 से 3 घंटे तक टेलीकास्ट किया जाएगा और विनर की घोषणा आधी रात को होगी. फिनाले एपिसोड को जियो सिनेमा और जियो टीवी मोबाइल ऐप पर भी लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है.
ग्रैंड फिनाले में कई पॉपुलर सेलेब्स, कंटेस्टेंट के परिवार वाले और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट शामिल होंगे. होस्ट सलमान खान स्टेज पर मौजूद रहेंगे और दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले से पहले इंटरनेट पर छाए Rajat Dalal, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक
ये 6 कंटेस्टेंट बने फाइनलिस्ट
बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले शो में काफी ड्रामा देखा गया और तीन कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया, जिसमें से श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे और शिल्पा शिरोडकर हैं. अब घर में केवल छह कंटेस्टेंट बचे हैं, जो कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से कंपीट करेंगे. इसमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग और रजत दलाल शामिल हैं, जिन्होंने ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. वहीं, आज शो के विनर का पता चल जाएगा.
वोटिंग लाइन्स हैं खुली
दर्शकों के पास अभी भी अपने फेवरेट बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट को वोट करने और विनर बनाने की ताकत है. रविवार दोपहर तक जियो सिनेमा वेबसाइट पर वोटिंग लाइंस खुली हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bigg Boss 18
जानें कब और कहां देख सकेंगे Bigg Boss 18 Finale, कौन-कौन बना फाइनलिस्ट