बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हाल ही में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं. शो में तीन हसीनाओं की एंट्री हुई है, जिसका मेकर्स ने प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि तीनों हसीनाओं की एंट्री से सभी घर वाले काफी खुश हैं और उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्री में एडिन रोज (Edin Rose) , डेंटिस्ट से अभिनेत्री बनी यामिनी मल्होत्रा ​​(Yamini Malhotra) और सोशल मीडिया पर फेमस अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) शामिल हैं. वहीं, घर के अंदर आते ही एडिन रोज ने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के खिलाफ जंग छेड़ दी है.

दरअसल,19 नवंबर को बिग बॉस तक ने ट्विटर पर शो का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें एडिन की आते ही अविनाश मिश्रा से बहस शुरू हो गई है. आज के एपिसोड में एडिन और अविनाश एक दूसरे का मजाक उड़ाते हुए नजर आएंगे. एडिन को प्रोमो में घर वालों से बात करते हुए देखा जा सकता है और इसी दौरान उनकी अविनाश संग बहस शुरू हो जाती है. वह कहती हैं कि 'नहीं पसंद है तू'.

यह भी पढ़ें- Salman Khan ने छोड़ा Bigg Boss 18? अब ये एक्टर करेगा होस्ट!

अविनाश से भिड़ीं एडिन रोज

एडिन खुद को गॉडेस कहती हैं और इसपर अविनाश हैरान रह जाते हैं. अविनाश एडिन का मजाक उड़ाने की कोशिश करते हुए कहते हैं, नहीं नहीं यहां पर सब एक दूसरे को अपने बारे में थोड़ा बता देते हैं. इसपर एडिन तुरंत उनकी बात काटती हैं और कहती हैं, '' टीचर मत बन. बाप मत बन. भौंकता रहता है दिन भर.'' ईशा सिंह बहस सुनती हैं और कहती हैं कि एडिन ने पहले ही अविनाश के साथ झगड़ा करने की प्लानिंग बना ली है. दूसरी तरफ अविनाश एडिन से पूछते हैं कि उसके साथ बहस क्यों कर रही हैं और वह कहती हैं कि,'' जब तक इस घर में हूं ना, तेरी नाक में दम कर के ही जाऊंगी''.

यह भी पढ़ें- कौन है Edin Rose, जो Bigg Boss 18 में लेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?

शो में हुई इन तीन हसीनाओं की एंट्री

बता दें कि एक प्रोमो वीडियो में एडिन रोज, डेंटिस्ट से एक्ट्रेस बनी यामिनी मल्होत्रा और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अदिति मिस्त्री की वाइल्ड कार्ड एंट्री देख घर वाले काफी एक्साइटेड हो गए. उनकी एंट्री से घर के सभी बॉय एक्साइटेड नजर आए और सभी उनकी मदद करते हुए नजर आए थे. करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्री हसीनाओं से बात करने की कोशिश कर रहे थे और मस्ती कर रहे थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bigg Boss 18 Edin Rose Argue With Avinash Mishra Compare Him To Dog Watch Video
Short Title
'भौंकता रहता है हर दम', Bigg Boss 18 में आते ही Edin Rose ने लिया Avinash Mishra
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Edin Rose, Avinash Mishra
Caption

Edin Rose, Avinash Mishra

Date updated
Date published
Home Title

'भौंकता रहता है हर दम', Bigg Boss 18 में आते ही Edin Rose ने लिया Avinash Mishra से पंगा

Word Count
474
Author Type
Author