पिछले तीन महीने से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) अब ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. शो में हर हफ्ते शॉकिंग एविक्शन हो रहे हैं. इस हफ्ते अब श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) घर से बाहर हो गई हैं. ऐसे में अब घर में करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, चुम दरांग और विवियन डीसेना बचे हैं. इनके बीच ट्रॉफी को लेकर तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं एविक्शन के बाद श्रुतिका ने अपने एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की है.
घर से बेघर होने के बाद श्रुतिका ने काफी कुछ कहा है. उन्होंने रजत दलाल को फ्लिप-फ्लॉपर करार दिया है. श्रुतिका के अनुसार, रजत में स्पष्टता की कमी है और वो लगातार पक्ष बदलता रहता है. श्रुतिका ने उन पर नकली होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उन्हें करमा का फल मिला है. श्रुतिका ने बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी को बाहर निकालने में अपने आप को दोषी ठहराया और कहा कि फिनाले के इतने करीब होने के बावजूद वह खुद शो से बाहर हो गई. उन्होंने इसे करमा बताया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Karan veer पर भड़के Salman Khan, कह दी शो से बाहर आने की बात
श्रुतिका अर्जुन जनता के कम वोटों के कारण शो से बाहर हो गईं. श्रुतिका के अलावा इस हफ्ते चाहत और रजत भी नॉमिनेट हुए थे. वहीं खबरें आ रही हैं कि चाहत भी शो से बाहर हो चुकी हैं. दरअसल बिग बॉस 18 के 14वें हफ्ते में डबल एलिमिनेशन पहले से तय था.
Chahat Pandey has been EVICTED from the Bigg Boss 18 house due to fewer votes just before the FINALE week.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 11, 2025
बिग बॉस तक’ के ट्वीट के मुताबिक, चाहत पांडे बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हो गई हैं जिससे उनके फैंस काफी दुखी हो गए हैं. बता दें कि बिग बॉस 18 का आगाज अक्टूबर महीने में हुआ था. अब इसका ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Kashish Kapoor के एविक्शन से नाराज हुए फैंस, इस कंटेस्टेंट को करना चाहते थे बाह
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shrutika Arjun
'मुझे करमा का फल...' Bigg Boss 18 के फिनाले से पहले Shrutika Arjun को लगा झटका, कह दी बड़ी बात