बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते और भी ज्यादा ड्रामा देखने को मिला है. दरअसल, शो में इस सप्ताह कंटेस्टेंट के घर वालों ने एंट्री ली है. इस बीच कंटेस्टेंट के पेरेंट्स ने कई ऐसी बातें कही हैं, जिससे घर में हलचल मच गई है. अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर कई आरोप लगाने के बाद चाहत पांडे (Chahat Pandey) की मां ने रजत दलाल (Rajat Dalal) से अपनी बेटी के साथ उनके बर्ताव को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने ईशा सिंह (Eisha Singh) को लेकर भी बात की है और कई आरोप लगाए हैं, जिससे ईशा सिंह की मां ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
आने वाले एपिसोड में चाहत पांडे की मां अविनाश और ईशा सिंह के एक वायरल वीडियो को लेकर बात करती हैं, जो घर में चल रहे नाटक को और बढ़ा देता है. चाहत की मां ने बताया कि कैसे ईशा सिंह और एलिस कौशिक ने चाहत के बारे में कई आपत्तिजनक कमेंट्स किए हैं, जबकि वह अरफीन खान के कंधे पर अपना सिर रख रही थी. उन्होंने उनके बर्ताव और अपनी बेटी के बारे में किए गए कमेंट्स पर नाराजगी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने किया Salman Khan संग गलत बर्ताव, दबंग खान ने दी वॉर्निंग
ईशा के लिए चाहत की मां ने कही ये बात
चाहत पांडे की मां ने चाहत और कशिश कपूर से बात करते हुए कहा, '' एक वीडियो है, जिसमें अविनाश लेटा है पलंग पर और ईशा उसके ऊपर गिर रही है और काट रही है यहां पर( गर्दन की ओर इशारा करते हुए) गले को काट रहा है.
चाहत पांडे की मां पर भड़कीं ईशा की मां
इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें चाहत पांडे उनकी मां और ईशा सिंह अपनी मां के साथ बैठी हुई हैं. इस दौरान चाहत की मां कहती हैं, '' शालीन जी के साथ वो गाड़ी की पूजा कर रही है, हजारों रीलें उनकी वायरल हो रही हैं. बता रहें है कि आरती बहू रानी कर रही हैं कार की. इस बात को सुन ईशा की मां बुरी तरह से भड़क जाती हैं. इसपर ईशा की मां चाहत की मां को जवाब देती हैं और कहती हैं, '' दिमाग के पैदल लोग होते हैं ना जो, अपने को बढ़ाने के चक्कर में दूसरों को गंदा दिखाते हैं. जब आपके पास बेटी हो, तो दूसरे की बेटी को वो चीज मत बोलो ना. कब वक्त बदल जाए आप वो चीज नहीं जानते ना.
अविनाश संग चाहत नहीं करेंगी काम
बता दें कि घर में रहते हुए चाहत पांडे की मां ने उन्हें अविनाश मिश्रा और रजत दलाल से बातचीत न करने की सलाह दी है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि उनकी बेटी अविनाश के साथ कभी काम नहीं करेगी, भले ही उसे भारी रकम मिले.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Chahat Pandey की मां ने लगाए Eisha Singh पर आरोप, भड़कीं ईशा की मां ने की बोलती बंद